Dhurandhar 2 का 57 सेकेंड का वीडियो हो रहा ट्रेंड, ‘टॉक्सिक’ का टीजर आते ही इंटरनेट पर बंट गए लोग

यश के जन्मदिन के मौके पर 8 जनवरी को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर रिलीज किया गया था। जिसे अब तक 56 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। बावजूद इसके, रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ का बुखार लोगों के सिर से नहीं उतरा है। इंटरनेट पर उन्होंने इसके पार्ट-2 का पोस्ट क्रेडिट सीन वायरल करना शुरू कर दिया। है।

दरअसल, यश की ‘टॉक्सिक’ और रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’ एक ही दिन यानी 19 मार्च, 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी। जिसको लेकर हर किसी में एक्साइटमेंट बना हुआ है कि कौन किसे कांटे की टक्कर देती है क्योंकि दोनों ही बड़ी फिल्में हैं। एक का तो जलवा अभी भी बरकरार है। आदित्य धर की डायरेक्टेड फिल्म ने 35 दिन में भारत में 790.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और दुनियाभर में 1234.00 करोड़ रुपये कमाकर यश की KGF 2 को वर्ल्डवाइड कलेक्शन में पछाड़ दिया है।




‘टॉक्सिक’ vs ‘धुरंधर 2’ को लेकर बंटा इंटरनेट

अब जैसे ही ‘टॉक्सिक’ का टीजर आया, ‘धुरंधर’ के चाहनेवालों ने ‘धुरंधर 2’ का पोस्ट क्रेडिट सीन, टीजर कहकर इंटरनेट पर शेयर करना शुरू कर दिया। 15 दिसंबर के एक पोस्ट को लोग रीपोस्ट कर रहे हैं, जिसे अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। 57 सेकेंड के इस वीडियो में रणवीर सिंह की जमकर तारीफ हो रही है। एक यूजर ने तो इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे नहीं लगता कि धुरंधर 2 को किसी टीजर या ट्रेलर की जरूरत है। इतना ही काफी है साउथ वालों के लिए।’


खाड़ी देशों में ‘धुरंधर’ के बैन हटाने की मांग

बता दें कि 5 दिसंबर को आई ‘धुरंधर’ ने दुनियाभर में अपना तहलका मचाया है। लेकिन खाड़ी देशों में इसे बैन कर दिया गया। जिसके बाद इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने सरकार से इसे उस जगह रिलीज करने की मांग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वह इस मूवी को मिडिल ईस्ट में लगे बैन को हटा दें। और अगर ऐसा हुआ तो आंकड़ा कहां जाकर रुकेगा, किसी को अंदाजा नहीं।

Link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *