रायपुर, जनवरी 2026: रुनाया ग्रीन टेक प्राइवेट लिमिटेड (आरजीटीपीएल/रुनाया), जो रुनाया ग्रुप की एक कंपनी है और प्राकृतिक संसाधन क्षेत्र में स्थिरता (सस्टेनेबिलिटी) और सर्कुलर इकोनॉमी समाधानों पर काम करती है, को क्रिसिल रेटिंग्स से दीर्घकालिक के लिए ‘क्रिसिल ए/ स्थिर’ और अल्पकालिक के लिए ‘क्रिसिल ए1’ रेटिंग प्राप्त हुई है। यह रेटिंग कंपनी की मजबूत राजस्व दृश्यता, स्वस्थ वित्तीय जोखिम प्रोफाइल और परिचालन के तेज विस्तार को दर्शाती है।
क्रिसिल ने रुनाया के तेज विस्तार पर ध्यान दिलाया है, जिसमें वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का राजस्व लगभग चार गुना बढ़कर 270 करोड़ रुपए हो गया। नए संयंत्रों की शुरुआत और कैडमियम, कोबाल्ट, निकल, तांबा और एंटीमनी जैसे महत्वपूर्ण खनिजों के उत्पादन में वृद्धि के चलते वित्त वर्ष 2025-26 में राजस्व के दोगुना होने की उम्मीद है।
रुनाया एक तकनीक-आधारित और सस्टेनेबिलिटी पर केंद्रित निर्माता है, जो अपने रीसाइकल किए गए महत्वपूर्ण धातुओं के पोर्टफोलियो में स्वामित्व वाली रिकवरी प्रक्रियाओं और वैश्विक तकनीकी साझेदारियों के सहयोग से ‘वेस्ट-टू-वेल्थ’ मॉडल पर काम करता है। इसके अलावा, कंपनी की सभी परिचालन गतिविधियाँ पूरी तरह नवीकरणीय ऊर्जा से संचालित होती हैं, जो जिम्मेदार विनिर्माण के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।
क्रिसिल के अनुसार, इन रेटिंग्स को एंकर ग्राहकों के साथ किए गए दीर्घकालिक आपूर्ति और खरीद समझौतों का समर्थन प्राप्त है, जिससे रुनाया के लिए मजबूत राजस्व दृश्यता सुनिश्चित होती है।
रेटिंग एजेंसी ने यह भी बताया कि रुनाया की वित्तीय जोखिम प्रोफाइल मजबूत है। यह कम कर्ज स्तर, मजबूत नकदी प्रवाह और वित्त वर्ष 2024-25 में पाँच गुना से अधिक ब्याज कवरेज से समर्थित है, जिसे बेहतर नकदी सृजन से मदद मिली है।
रुनाया द्वारा उत्पादित महत्वपूर्ण खनिज उन्नत सामग्री प्रणालियों में अहम् भूमिका निभाते हैं। ये भारत के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) और बैटरी इकोसिस्टम की मजबूत आधारशिला हैं। ये खनिज देश में घरेलू विनिर्माण के तेज विस्तार को समर्थन देने के साथ-साथ देश के भीतर महत्वपूर्ण सामग्रियों की उपलब्धता को भी मजबूत करते हैं। जैसे-जैसे हाई-टेक विनिर्माण, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और बैटरी उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है, इन धातुओं तक भरोसेमंद पहुँच उद्योग की दीर्घकालिक मजबूती और विकास के लिए बेहद जरूरी हो जाती है। रुनाया का मजबूत पोर्टफोलियो इन धातुओं के लिए घरेलू आपूर्ति आधार को सुदृढ़ करता है, आयात पर निर्भरता कम करता है और भारत के विकसित हो रहे ईवी और ऊर्जा-भंडारण परिदृश्य की जरूरतों के अनुरूप सामग्री उपलब्धता सुनिश्चित करता है।
रुनाया की ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) नेहा भंडारी ने कहा, “क्रिसिल रेटिंग हमारे बिजनेस मॉडल, परिचालन प्रदर्शन और वित्तीय अनुशासन की मजबूती को दर्शाती है, खासकर तब जब हम अपने महत्वपूर्ण खनिजों के पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहे हैं। जिंक और लेड स्मेल्टर अवशेषों के रीसाइक्लिंग में हमारी नेतृत्वकारी भूमिका, स्वामित्व वाली रिकवरी प्रक्रियाओं और वैश्विक तकनीकी साझेदारियों के सहयोग से, मजबूत राजस्व वृद्धि और नकदी सृजन को संभव बना रही है। जैसे-जैसे हम क्षमता का विस्तार कर रहे हैं और इलेक्ट्रिक वाहन, बैटरी तथा उन्नत विनिर्माण क्षेत्रों में साझेदारियों को मजबूत कर रहे हैं, हमारा ध्यान भारत के ऊर्जा संक्रमण के अनुरूप एक मजबूत और टिकाऊ व्यवसाय खड़ा करने पर बना हुआ है।”
100% नवीकरणीय ऊर्जा से संचालित और वर्ष 2027 तक वॉटर-पॉजिटिव संचालन हासिल करने की प्रतिबद्धता के साथ, राजस्थान के चंदेरिया और दरीबा में स्थित रुनाया की महत्वपूर्ण खनिज इकाइयाँ कंपनी की प्रसंस्करण क्षमता को काफी बढ़ाएँगी और परिचालन स्तर को और मजबूत करेंगी। मजबूत पूँजी अनुशासन, सशक्त नकदी सृजन और सतर्क वित्तीय प्रबंधन के आधार पर कंपनी एक स्थिर, मजबूत और भविष्य के लिए तैयार व्यावसायिक प्रोफाइल बनाए हुए है।
पैमाने, वित्तीय मजबूती और सस्टेनेबिलिटी का यह संतुलन रुनाया को निरंतर विकास के लिए मजबूत स्थिति में रखता है और भारत के तेजी से बढ़ते विनिर्माण क्षेत्र को समर्थन देता है।
















Leave a Reply