ईशान के तूफान के बाद सूर्या का ताप, 7 विकेट से जीता भारत, बनाई 2-0 की बढ़त

India Beat New Zealand in 2nd T20I: ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की तूफानी फिफ्टी की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड ने दूसरे टी20 में हरा दिया. बैक टू बैक इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 208 रन का स्कोर खड़ा किया था.

सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की तूफानी फिफ्टी से भारत ने पांच टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. रायपुर में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 15.2 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में सूर्यकुमार यादव ने 9 चौके और 4 छक्के भी लगाए. सूर्यकुमार यादव का ये अर्धशतक 468 दिन और 23 पारियों के बाद आया. इससे पहले उन्होंने साल 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी.

ईशान किशन ने भी खेली तूफानी पारी 

सूर्यकुमार यादव से पहले टीम इंडिया के लिए ईशान किशन ने भी तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. संजू सैमसन (6) और अभिषेक शर्मा (0) के जल्दी आउट होने के बाद ईशान ने सूर्या के साथ एक छोर से अकेले मोर्चा संभालने का काम किया. करीब डेढ़ साल बाद टीम इंडिया के लिए वापसी करने वाले ईशान ने सिर्फ 21 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. ईशान टीम इंडिया के लिए 32 गेंद में 76 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. अपनी इस पारी में ईशान किशन ने 11 चौके और 4 छक्के लगाए. ईशान किशन के अलावा टीम इंडिया के लिए शिवम दुबे ने भी 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 18 गेंद में नाबाद 36 रन बनाए.

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी रही साधारण

भारत के खिलाफ टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने हालांकि, शुरुआत तेज की थी, लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट निकालकर कीवी टीम को सिर्फ 208 रन के स्कोर पर समेटने में सफल रहे. न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा कप्तान मिचेल सैंटनर ने 27 गेंद में 47 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में सैंटनर ने 6 चौके और 1 छक्का भी लगाया.

सैंटनर के अलावा रचिन रविंद्र ने भी 26 गेंद में 44 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके लगाए. इसके अलावा टिम सीफर्ट ने तेजी से 24 रनों की पारी खेली. वहीं डेवोन कॉन्वे ने सिर्फ 9 गेंद में 19 रन कूट दिए. इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 19, डेरिल मिचेल ने 18 और जेकरी फोक्स ने 15 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा कुलदीप यादव ने 2 विकेट के लिए. कुलदीप के अलावा हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिए.

Link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *