सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने 3 दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। खासकर तीसरे दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राकेट बन गई और दोपहर 2 बजे तक ही डबल डिजिट में कमाई कर डाली। जानिए फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन.…
ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट scnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, ‘बॉर्डर 2’ ने तीसरे दिन यानी रविवार को भारत में तकरीबन 18.08 करोड़ रुपए (दोपहर 3 बजे) की कमाई कर ली है। इसके साथ ही देश में इसकी कमाई का आंकड़ा 84.58 करोड़ रुपए (दोपहर 3 बजे तक) के पार पहुंच गया है।
अगर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो ‘बॉर्डर 2’ तीसरे दिन यहां 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। दरअसल, दो दिन में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 95.75 करोड़ रुपए पहुंच गया था। तीसरे दिन दोपहर 3 बजे तक इस फिल्म ने भारत में 18.08 करोड़ रुपए हुआ। इसे मिलाने के बाद फिल्म की दुनियाभर में कमाई लगभग 113 करोड़ रुपए हो गई है।
‘भारत में भी ‘बॉर्डर 2’ 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब पहुंच गई है। तीसरे दिन के फाइनल आंकड़े आने के बाद इस फिल्म की कमाई 100 करोड़ के पार पहुंच जाएगी। इसके साथ ही यह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की दूसरी 100 करोड़ी फिल्म होगी। इससे पहले 2023 में ‘ग़दर 2’ ने 100 करोड़ के आंकड़े को पार करते हुए भारत में 525.45 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया था।
अगर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो कि सनी देओल की चार फ़िल्में अब 100 करोड़ क्लब में शामिल हैं। इनमें ‘बॉर्डर 2’, ‘जाट’, ‘ग़दर 2’ और ‘ग़दर’ इस क्लब में शामिल हैं, जिनकी दुनियाभर में कमाई क्रमशः 113 करोड़ रुपए+ (तीसरे दिन दोपहर 3 बजे तक), 119.24 करोड़ रुपए, 691.08 करोड़ रुपए और 111.73 करोड़ रुपए की कमाई की।
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ का बजट लगभग 275 करोड़ रुपए है। जे.पी. फिल्म्स और टी-सीरीज के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण हुआ है। फिल्म में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और परमवीर चीमा जैसे कलाकारों ने भी अहम् भूमिका निभाई है।

















Leave a Reply