New Aadhaar app: अब आधार की फोटोकॉपी ले जाने की झंझट खत्म, घर बैठे नंबर–एड्रेस अपडेट

नया ऐप आने के बाद यूजर्स को आधार की फोटोकॉपी लेकर घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी और घर बैठे मोबाइल नंबर व एड्रेस अपडेट करना पहले से कहीं आसान हो जाएगा. यानी आधार से जुड़ा हर जरूरी काम अब स्मार्टफोन पर ही हो जाएगा.

New Aadhaar App: अब आधार की फोटोकॉपी ले जाने की झंझट खत्म, घर बैठे नंबर–एड्रेस अपडेट

UIDAI 28 जनवरी को New Aadhaar App का फुल वर्जन लॉन्च करने जा रहा है, जिसे आधार से जुड़ी सबसे बड़ी डिजिटल अपडेट माना जा रहा है. यह ऐप पहले से मौजूद है, लेकिन इसके कई फीचर्स अभी लॉक थे. अब उम्मीद है कि फुल वर्जन आने के बाद सारे फीचर्स अनलॉक हो जाएंगे और यूजर्स को आधार से जुड़ी लगभग हर सर्विस मोबाइल पर ही मिल जाएगी.

New Aadhaar App: अब आधार की फोटोकॉपी ले जाने की झंझट खत्म, घर बैठे नंबर–एड्रेस अपडेट

UIDAI ने X पर पोस्ट करके बताया है कि नया ऐप “प्राइवेसी फर्स्ट” फिलॉसफी पर बनाया गया है. पोस्ट में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट का उदाहरण देते हुए लिखा गया कि “कॉन्सर्ट में एंट्री सिर्फ म्यूजिक के लिए होनी चाहिए, ज्यादा डेटा शेयरिंग के लिए नहीं.” यानी UIDAI साफ बताना चाहता है कि New Aadhaar App में सिर्फ वही जानकारी शेयर होगी, जिसकी जरूरत होगी-बाकी डिटेल्स यूजर खुद हाइड कर सकेगा.

New Aadhaar App: अब आधार की फोटोकॉपी ले जाने की झंझट खत्म, घर बैठे नंबर–एड्रेस अपडेट

अब सबसे बड़ी राहत-यूजर्स को किसी भी जगह पहचान दिखाने के लिए आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. नए ऐप में आधार कार्ड डिजिटल फॉर्म में मौजूद रहेगा और जरूरत पड़ने पर QR कोड या masked Aadhaar दिखाकर पहचान सत्यापित हो सकेगी. इससे फिजिकल डॉक्यूमेंट खोने या गलत हाथ में जाने का खतरा भी खत्म हो जाएगा.

New Aadhaar App: अब आधार की फोटोकॉपी ले जाने की झंझट खत्म, घर बैठे नंबर–एड्रेस अपडेट

नया ऐप इंस्टॉल करने के बाद यूजर अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर के जरिए लॉगइन करेगा. एक बार लॉगइन होने पर यूजर अपने Aadhaar की डिजिटल कॉपी देख सकेगा और जरूरत होने पर उसे किसी को शेयर भी कर सकेगा. खास बात ये कि शेयर करते समय यूजर चुन सकता है कि कौनसी पर्सनल डिटेल्स हाइड रखनी हैं-जैसे एड्रेस, जन्मतिथि या कोई और जानकारी.

New Aadhaar App: अब आधार की फोटोकॉपी ले जाने की झंझट खत्म, घर बैठे नंबर–एड्रेस अपडेट

फुल वर्जन का सबसे पावरफुल फीचर है-घर बैठे मोबाइल नंबर अपडेट करना. अभी तक इसके लिए आधार सेवा केंद्र या नामांकन केंद्र जाना पड़ता था, लेकिन अब यह बदलाव पूरी तरह ऐप से किया जा सकेगा.यूजर को बस पुराने नंबर से लॉगइन करना होगा और नए नंबर को ओटीपी के जरिए वेरिफाई करना होगा.

New Aadhaar App: अब आधार की फोटोकॉपी ले जाने की झंझट खत्म, घर बैठे नंबर–एड्रेस अपडेट

नए ऐप में एड्रेस बदलने का फीचर भी शामिल होगा. यूजर को अपने नए एड्रेस के सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स की फोटो ऐप में ही अपलोड करनी होगी. डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट ऐप में पहले से मौजूद रहेगी ताकि किसी भी तरह की कंफ्यूज़न न हो.इसका मतलब है-अब एड्रेस अपडेट के लिए अलग से अपॉइंटमेंट लेने, सेंटर जाने या लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं.

New Aadhaar App: अब आधार की फोटोकॉपी ले जाने की झंझट खत्म, घर बैठे नंबर–एड्रेस अपडेट

UIDAI का ये ऐप Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है. जैसे ही फुल वर्जन लॉन्च होगा, दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर अपडेट दिखने लगेगा. कुल मिलाकर देखा जाए तो New Aadhaar App का फुल वर्जन आधार सर्विसेज को पूरी तरह मोबाइल-फर्स्ट बनाने की दिशा में बड़ा कदम है. पहचान दिखाने से लेकर नंबर–एड्रेस अपडेट करने तक-सब कुछ अब फोन पर कुछ क्लिक में हो जाएगा.

Link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *