कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देश पर लंपी बीमारी से बचाव हेतु रायपुर नगर निगम द्वारा गौ-टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है ।

प्रथम चरण में गोकुल नगर के “हमर गौठान“ में 95 गायों का टीकाकरण किया गया। डॉ. सूर्य कुमार दीवान एवं डॉ. साहनी के नेतृत्व में गायों को टीके लगाए जा रहे है।

क्या होता है लंपी वायरस ?

लंपी स्किन डिजीज को ‘गांठदार त्वचा रोग वायरस’ भी कहा जाता है जिसे शार्ट में LSDV कहा जाता है। यह एक संक्रामक बीमारी है, जो एक पशु से दूसरे पशु को होती है। सरल शब्दों में कहें तो संक्रमित पशु के संपर्क में आने से दूसरा पशु भी बीमार हो सकता है। यह बीमारी Capri Poxvirus नामक वायरस के चलते होती है। इस वायरस का संबंध गोट फॉक्स और शीप पॉक्स वायरस के फैमिली से है। जानकारों की मानें तो मच्छर के काटने और खून चूसने वाले कीड़ों के जरिए यह बीमारी मवेशियों को होती है।