कांकेर कलेक्टर (Kanker Collector) डॉ. प्रियंका शुक्ला (Dr. Priyanka Shukla IAS) ने आज नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम भनसुली के गौठान का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों से चर्चा कर उनके द्वारा गौठान में संचालित गतिविधियों की जानकारी ली।

स्व-सहायता समूह के सदस्यों ने कलेक्टर को जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा साग-सब्जी की खेती के अलावा मुर्गी पालन, सुअर पालन एवं तालाब में मछली पालन के कार्य किया जा रहा है, जिससे उनकी आमदनी बढ़ी है। उन्होंने बताया कि अब तक 52 हजार रूपये की मुर्गी तथा 63 हजार 915 रूपये का वर्मी कम्पोस्ट विक्रय किया जा चुका है, मशरूम उत्पादन कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा। कलेक्टर ने उन्हें अच्छा काम करने के लिए समझाईश देते हुए कहा कि समूह के सभी सदस्यों को आर्थिक रूप से सक्षम बनना है। महिला स्व-सहायता समूह के अनुरोध पर कलेक्टर द्वारा गौठान में मशरूम उत्पादन शेड के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई।

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने ग्राम भनसुली में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (Public Health Engineering Department Chhattisgarh Government) द्वारा जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत् बनाये गये 40 हजार लीटर क्षमता के पानी टंकी का भी निरीक्षण किया। उक्त टंकी से गांव के 117 परिवारों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणो से बातचीत कर गांव की समस्या की जानकारी ली, जिस पर ग्रामीणों द्वारा पाईप लाईन के टूट-फूट होने की जानकारी दी गई, जिसे जल्द ठीक करने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये गये।

बादल में सीसी रोड के लिए 01 करोड़ 97 लाख रूपये स्वीकृत

ग्राम बादल में मुख्य सड़क से धान खरीदी केन्द्र पंचायत भवन तक सीसी रोड निर्माण के लिए 01 करोड़ 97 लाख रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। यह कार्य बहुत जल्द प्रारंभ किया जायेगा। गौरतलब है कि ग्राम बादल में मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात (Bhent Mulakat) कार्यक्रम के दौरान उक्त कार्यों के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मांग की गई थी, जिसकी स्वीकृति शासन से प्राप्त हो चुकी है। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज ग्राम बादल में 19 लाख 9़5 हजार रूपये की लागत से निर्माणाधीन खाद गोदाम एवं धान खरीदी केन्द्र का भी निरीक्षण किया तथा तैयारियों की जानकारी ली। उनके द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा बच्चों से कविता सुनाने को कहा, चित्र के माध्यम से पशु-पक्षियों की जानकारी ली एवं पूरक पोशण आहार के संबंध में पूछताछ किया और बच्चों को बढ़िया शिक्षा देने के निर्देश कार्यकर्ता को दिये।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आंगनबाड़ी का निरीक्षण

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (Community Health Center) नरहरपुर एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बाबू साल्हेटोला का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केन्द्रों में उन्होंने प्रयोगशाला कक्ष, ऑपरेशन रूम, एनआरसी, दवाई कक्ष इत्यादि का अवलोकन किया एवं दवाई की उपलब्धता और कालातीत दवाईयों के संबंध में पूछताछ किया। महिला वार्ड एवं जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनके उपचार के संबंध में जानकारी ली। बीएमओ डॉ. प्रशांत सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए धमतरी के विशेशज्ञ डॉक्टरों की सेवा लेने तथा उल्टी दस्त के ज्यादा मरीज आने पर ऐसे गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाने हेतु निर्देशित किया।

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आंगनबाड़ी केन्द्र बाबू साल्हेटोला का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से हिन्दी एवं अंग्रेजी वर्णमाला को पढ़कर बताने एवं कविता सुनाने कहा। उनके द्वारा बच्चों में आत्म विश्वास बढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत नरहरपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी.के. गुप्ता भी मौजूद थे।