समाज में लोगों के बीच आपसी प्रेम व भाईचारे का वातावरण निर्मित कर समाज को दिशा देने की महती आवश्यकता है ताकि समाज विकास की ओर निरंतरता के साथ आगे बढ़ता रहे और समाज में समृद्धि व खुशहाली का वातावरण निर्मित हो सके। उक्त बातें प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेशाध्यक्ष आर. पी. भतपहरी ने मालखरौदा में आयोजित प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के जिलास्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कही है।
प्रदेशाध्यक्ष भतपहरी साहब ने इस मौके पर आगे कहा कि प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज संगठन को जिला, ब्लाक व गांव स्तर पर घर-घर तक ले जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रदेश सरंक्षक विनोद भारती ने सक्ती जिले के सभी चारों ब्लाक से बैठक में उपस्थित समाज प्रमुखों को बधाई देते हुए कहा कि प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सतनामी समाज में लोगों के हक अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रदेश सहसचिव विजय कुर्रे ने कहा हम सभी को प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के बैनर तले एकजुट होकर समाज की तरक्की व समृद्धि के कार्य करते हुए आगे बढ़ना है। समाज के सदस्यों ने निवेदन किया कि वह समाज को आगे बढ़ाने के लिये अपना टाइम टैलेंट ट्रेजरी दे। मीडिया प्रभारी मनीष रात्रे ने कहा शिक्षा से ही समृद्धि आयेगी समाज मे शिक्षा से सम्बंधित योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाना हमारी जिम्मेदारी है सिलतरा अध्यक्ष शिव सारंग ने समाज के लोगों से कहा प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज पूरे प्रदेश में सतनामी समाज के उत्थान व विकास के लिए प्रदेशभर में कार्य कर रही है।
इस महत्वपूर्ण बैठक में सक्ती जिलाध्यक्ष छोटे लाल भारद्वाज, संरक्षक मनहरण मनहर, डॉ नैन अजगल्ले, उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता अजगल्ले, श्रीमती हीरादेवी सांडे, बंशीधर खांडे, जूधराम सोनवानी, सेतराम कुर्रे , श्रीमती कामनी, श्रीमती गीता देवी, अमी लाल, रूपनारायण कुंटे, रामकुमार, भुवनलाल जांगड़े, जी आर जांगड़े, कीर्तन टंडन, मनीष रात्रे, राजकुमार दिव्य, महेश टंडन, मालखरौदा ब्लाक अध्यक्ष जी आर बंजारे, जैजैपुर अध्यक्ष खेमराज खटर्जी, सक्ती अध्यक्ष विजय कुमार, संतराम महिलागे, प्रवक्ता श्यामलाल सितारे व उदय मधुकर, कोतराम दिवाकर, जीवेंद दिलावर, बिहारी धीरहे, सुरेश भारद्वाज, हेमंत निराला, सुखदेव भारद्वाज, शिवकुमार सारंग, विजय लारेंस, सुशील भारद्वाज, कीर्तन टंडन, सुरेश महिलांगे, अरूण महिलांगे, जिला मीडिया प्रभारी योम प्रकाश लहरे सहित सक्ती जिले के डभरा, मालखरौदा, जैजैपुर व सक्ती विकासखंड क्षेत्र से सतनामी समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्यामलाल सितारे ने किया।