मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastav) ने बुधवार को एम्स अस्पताल दिल्ली में 58 साल की उम्र में अंतिम सांस ली । 10 अगस्त 2022 को उन्हें जिम में वर्क आउट करते समय दिल का दौरा पड़ा था । तब से वह एम्स अस्पताल में ही भर्ती थे। 40 दिनों तक वेंटिलेटर में रहने के बाद 21 सितंबर को उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली ।

AIIMS में राजू की एंजियोप्लास्टी की गई थी, जिसमें हार्ट के एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज मिला था । राजू के परिवार में उनकी पत्नी शिखा, बेटी अंतरा, बेटा आयुष्मान, बडे़ भाई सीपी श्रीवास्तव, छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव, भतीजे मयंक और मृदुल हैं ।

राजू श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फ़िल्म विकास परिषद के चेयरमैन थे । वह ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाज़ीगर’ और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’, जैसी फ़िल्मों में भी छोटे किरदार में दिखे थे । राजू श्रीवास्तव 2005 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज’ में हिस्सा लेने के बाद सुर्खियों में आए थे।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने उनके निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए Tweet किया कि