छत्तीसगढ़ में बस्तर को ओडिशा, वेस्ट बंगाल और आंध्र प्रदेश से जोड़ने वाली करीब 10 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट की गई है। ये ट्रेनें आज 15 जुलाई को भी जगदलपुर और किरंदुल नहीं आएगी। या ये कहें कि ये सभी ट्रेनें जगदलपुर के लिए रद्द कर दी गईं हैं। रेलवे के मुताबिक, ये सभी ट्रेनें ओडिशा के कोरापुट तक आएगी और वहीं से लौट जाएगी। दरअसल, करीब 10 दिन पहले मल्लीगुड़ा और जड़ती स्टेशन के बीच लैंड स्लाइड हुआ था। रास्ता तो क्लियर कर दिया गया है, लेकिन फिर भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे कुछ जगह अब भी काम जारी रखा है। इसलिए हिराखंड, समलेश्वरी, किरंदुल-विशाखापट्टनम समेत अन्य ट्रेनों को 15 जुलाई तक शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। ये ट्रेनें हुई शॉर्ट टर्मिनेट
जगदलपुर से चलने वाली 10 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट:आज भी जगदलपुर और किरंदुल नहीं आएगी ट्रेनें; कोरापुट से लौट जाएगी

















Leave a Reply