छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पिछले दिनों हुई तेज बारिश के बाद मौसम बदला हुआ है। शहर में 2 दिनों से बारिश नहीं हुई जिससे धीरे-धीरे उमस बढ़ने लगा है। 14 जुलाई की रात हल्की बूंदाबांदी के बाद कुछ हद तक राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक, शहर का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं विभाग ने 1 हफ्ते तक आसमान पर बादल छाए रहने के साथ ही हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। जिले में अब तक 520.6 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की बारिश जारी शहर में पिछले दो दिनों में आसमान साफ रहा और दोपहर में हल्की धूप भी निकलने लगी थी। लोगों को इंतजार था कि बारिश हो, पर शाम के बाद मौसम बदला और रात में 8 बजे के बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। यह बारिश लोगों को राहत देने के लिए काफी था। खंड वर्षा भी होने की बात कही जा रही है। तमनार क्षेत्र में सुबह 9 बजे के करीब एक से डेढ़ घंटे की हल्की बारिश हुई। बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जरूर हर दिन हल्की बारिश देखी जा रही है। बिजली गुल ने परेशान किया शहर में बारिश होते ही बिजली गुल की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। जोन 2 में यह परेशानी लंबे समय से बनी हुई है। कई बार तो सुबह, दोपहर-शाम को कुछ देर के लिए बिजली बंद कर दिया जाता है। यह खासकर बाजीराव पारा, मिट्ठू मुड़ा, मौदहापारा, संजय नगर, सुभाष नगर बंगाली काॅलोनी समेत आसपास के मोहल्लों में देखा जा रहा है। जिले में 520.6 मिमी औसत बारिश दर्ज जिले में 14 जुलाई तक 520.6 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में जिले में 0.7 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले के रायगढ़ तहसील में 611.7 मिली मीटर, पुसौर में 573.2, खरसिया में 515.3, घरघोड़ा में 496.7, तमनार में 375.7, लैलूंगा में 473.5, मुकडेगा में 597.6, धरमजयगढ़ में 438, छाल में 506.1 एवं कापू में 618.5 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है।
रायगढ़ में 2 दिनों बाद बूंदाबांदी:उमस से राहत, ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश जारी; जिले में 520 MM औसत बारिश दर्ज

















Leave a Reply