भास्कर न्यूज | डौंडी विकासखंड डौंडी के अंतिम छोर पर बसे ग्राम किशनपुरी में सोमवार को पालकों ने प्राथमिक स्कूल में शिक्षक की कमी को लेकर ताला जड़ दिया। स्कूल में केवल एक शिक्षक है, जो पांच कक्षाओं के लिए पर्याप्त नहीं है। इसी कारण ग्रामीणों ने स्कूल बंद कर दिया। अब गांव के बाहर पीपल के पेड़ की छांव में ग्रामीण खुद बच्चों को पढ़ा रहे हैं। सूचना मिलने पर संकुल समन्वयक मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से स्कूल का ताला खोलकर बच्चों को स्कूल में पढ़ाने की अपील की। लेकिन ग्रामीणों ने साफ कहा कि जब तक अधिकारी गांव नहीं आएंगे, तब तक वे पीपल के पेड़ से नहीं हटेंगे। स्कूल में पहली से पांचवीं तक कुल 18 बच्चे पढ़ते हैं। तालाबंदी की जानकारी मिलने के बाद बीईओ रोहित कुमार सिन्हा गांव पहुंचे। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मांग को देखते हुए माध्यमिक शाला बोहारडीह के शिक्षक हितेंद्र कुमार प्रजापति को तात्कालिक व्यवस्था के तहत किशनपुरी स्कूल भेजा गया है।
स्कूल में ताला लगा कर पीपल पेड़ की छांव में खुद बच्चों को पढ़ा रहे ग्रामीण

















Leave a Reply