सावन के पहले सोमवार को शहर में भगवान चंद्रमौलेश्वर की पालकी यात्रा निकली। यात्रा शहर के नंदई चौक से निकाली गई। जो प्रमुख हिस्सों से होकर गुजरी। पालकी यात्रा में अघोरी नर्तक दल (कलाकार) आकर्षण का केंद्र बने रहें। वहीं छग की सुआ नृत्य की टोली ने भी लोगो का मन मोह लिया। पालकी यात्रा में शामिल लोग भोलेनाथ की भक्ति में झूमते रहे। हर-हर महादेव के जयकारे भी लगे। पालकी यात्रा में सांसद संतोष पांडेय सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में महाकाल भक्त भी मौजूद रहे।
चंद्रमौलेश्वर की निकली पालकी यात्रा में झूमा अघोरी नर्तक दल, लगे जयकारे

















Leave a Reply