भास्कर न्यूज | राजनांदगांव कोतवाली पुलिस व साइबर सेल की टीम ने नशीली टेबलेट की बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक ओडिशा से थोक में नशीली व प्रतिबंधित टेबलेट लाकर चिल्हर सप्लायर को बेचता था। पुलिस ने आरोपियों से 199 नग नशीली टेबलेट जब्त की है। पुलिस ने बताया कि उन्हें रेलवे स्टेशन के पास नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित टेबलेट बेचने ग्राहक तलाश रहे युवक की सूचना मिली। इसके बाद टीम ने मौके पर दबिश दी। जहां से लालबाग सिंधी कालोनी निवासी नील गिडलानी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 199 नग प्रतिबंधित टेबलेट जब्त की गई। नील से हुई पूछताछ में उसने टेबलेट न्यू चंद्रा कालोनी निवासी रविकांत सिंह राजपूत द्वारा उपलब्ध कराने की जानकारी दी। पुलिस ने रविकांत को भी हिरासत में लिया। जिसने बताया कि वह थोक में नशीली टेबलेट लेकर आता था। जिसे यहां नील सहित अन्य लोगों के माध्यम से बिक्री करवाता था।
ओडिशा से लाकर बेचते थे नशीली दवाई, दो गिरफ्तार

















Leave a Reply