नव सृजन गायत्री परिवार ने औषधीय और फलदार पौधे रोपे

राजिम नव सृजन गायत्री परिवार सुरसाबांधा द्वारा विगत 8 वर्षों से निरंतर पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष भी ग्राम सुरसाबांधा में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ भंडार गृह निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, समर्पण ग्रुप के अध्यक्ष प्रेमलाल साहू, जनपद सदस्य सीमा शर्मा, शासकीय हाई स्कूल बरोंड़ा की प्राचार्य ललिता अग्रवाल तथा ग्राम पंचायत सुरसाबांधा के सरपंच घनश्याम साहू की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान बरगद, नीम एवं बादाम जैसे छायादार व औषधीय पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चंदूलाल साहू ने कहा कि “वृक्ष हमारे जीवन के आधार हैं, और वर्तमान समय में जलवायु संकट से निपटने के लिए वृक्षारोपण ही सबसे प्रभावी उपाय है। प्रत्येक नागरिक को कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए,यही सच्ची सेवा है वही चंद्रशेखर साहू ने कहा कि “ग्राम स्तर पर पर्यावरण चेतना फैलाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। नव सृजन गायत्री परिवार का यह प्रयास अनुकरणीय है। सीमा शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार पेड़ कट रहे है चिंतनीय विषय है हमे सभी को आने वाले पीढ़ी को देने के लिए हम सभी को वृक्षारोपण कर सुरक्षा करना चाहिए। प्राचार्य लालिता अग्रवाल ने कहा कि “पर्यावरण संरक्षण की शुरुआत विद्यालय से होनी चाहिए, और बच्चों में यह संस्कार जरूरी है।मंडल अध्यक्ष रिकेश साहू ने कहा कि देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ माँ के नाम खाली पड़े स्थान पर पौधा लगाने आह्वान कर रहे हम सभी को अपने घर परिवार में खुशी के अवसर पर पेड़ लगाकर सुरक्षा करना चाहिए। कार्यक्रम में ग्रामीणजनों,नव सृजन गायत्री परिवार के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सरपंच घनश्याम साहू,उप सरपंच वर्मा, योगेश्वर साहू, खूबलाल साहू,रामाधार साहू, शिवदयाल वर्मा,जवाहर वर्मा, महेंद्र साहू, श्यामसुंदर साहू, जितेंद्र साहू, दशरथ वर्मा, मुकेश साहू, ताम्रध्वज साहू, माणिक साहू सहित ग्राम वासी उपस्थित थे। राजिम। पौधरोपण करते हुए नव सृजन गायत्री परिवार के सदस्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *