राज्य में बिजली की दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने गुरुवार को चरणबद्ध ‘बिजली न्याय’ आंदोलन शुरू कर दिया। राजधानी में पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने कार्यकर्ताओं के साथ केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने साफ कर दिया कि बिजली दरों में कमी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। ढेबर ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जनता को राहत देने के लिए घरेलू बिजली बिल आधा करने की योजना लागू की गई थी। भाजपा सरकार उसे बंदकर लगातार जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ा रही है। उरला बिजली दफ्तर का किया घेराव: उरला में बिजली दफ्तर का बीरगांव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने घेराव किया। वहां कार्यपालन अभियंता के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। वहां इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री पंकज शर्मा ने कहा कि आम जनता मंहगाई से परेशान है। बिजली बिल में बढ़ोतरी से जनता की कमर टूट गई है। वहां ब्लाक अध्यक्ष योगेन्द्र सोलंकी, महापौर नंदलाल देवांगन मौजूद थे।
बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने शुरू किया ‘बिजली न्याय’ आंदोलन

















Leave a Reply