KK श्रीवास्तव के करीबी कांग्रेस नेता पर अटैक:जेल में बदमाशों ने धारदार हथियार से चेहरे पर मारा; गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती

रायपुर सेंट्रल जेल में तांत्रिक केके श्रीवास्तव के करीबी युवा कांग्रेस के नेता आशीष शिंदे पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि जेल के अंदर बदमाशों ने धारदार हथियार से मारा है, जिससे आशीष बुरी तरह घायल हो गया। उसे मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने 9 दिन पहले आशीष शिंदे को केके श्रीवास्तव के फरारी में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि आशीष ने आरोपी को अपनी गाड़ी में छिपाकर शहरभर में घुमाया। पुलिस की नजर से बचाने की साजिश में भी शामिल रहा। अब जानिए कौन है KK का मददगार आशीष शिंदे ? दरअसल, आशीष शिंदे रायपुर का सक्रिय युवा कांग्रेस नेता है। आशीष रायपुर उत्तर विधानसभा का युवा कांग्रेस अध्यक्ष है। पुलिस ने आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। शिंदे के मोबाइल की कॉल डिटेल और CCTV फुटेज से मिले सबूतों के आधार पर गिरफ्तारी की गई। पुलिस ने बताया था कि आशीष ने KK श्रीवास्तव को फरारी में मदद की थी, जिसके सबूत CCTV फुटेज में मिले हैं। शिंदे ने आरोपी KK को कई दिन तक अपनी गाड़ी में छिपाकर घुमाया है। पुलिस अब और नामों की तलाश में पुलिस को शक है कि केके श्रीवास्तव के नेटवर्क में राजनीति और कारोबार से जुड़े लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस और साइबर क्राइम की टीम केके श्रीवास्तव के मोबाइल, बैंक अकाउंट और सोशल नेटवर्किंग चैट्स की डिजिटल फोरेंसिक जांच कर रही है। जानिए क्या है पूरा मामला ? दरअसल, कांग्रेस की सरकार में श्रीवास्तव का खासा दबदबा था। उसका सीएम हाउस में बे रोक टोक आना-जाना था। स्मार्ट सिटी और एनआरडीए में 500 करोड़ का काम दिलाने के लिए उसने दिल्ली के कारोबारी रावत एसोसिएट के मालिक अशोक रावत से 15 करोड़ लिए थे। अशोक को जब ठेका नहीं मिला तो उसने पैसे वापस मांगे। श्रीवास्तव ने 17 सितंबर 2023 तक पैसे लौटाने का वादा किया। तय समय गुजरने के बाद पैसा नहीं दिया। रावत ने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी तो उसने बेटे कंचन के खातों से 3.40 करोड़ लौटा दिए। इसके अलावा तीन-तीन करोड़ के तीन चेक दिए। श्रीवास्तव को पुलिस ने 20 जून की रात भोपाल में छापा मारकर गिरफ्तार किया था। वहां वह हुलिया बदलकर रह रहा था। खाते में 300 करोड़ का लेन-देन भी ठग केके श्रीवास्तव के खातों की जांच में 300 करोड़ का लेन-देन मिला है। ये खाते EWS मकानों में रहने वालों के नाम पर हैं। पुलिस ने इसकी जांच आयकर विभाग को सौंप दिया है। पुलिस थाने में शिकायत के बाद ईडी केके भी श्रीवास्तव के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी थी। ……………………………….. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… भूपेश बघेल के करीबी ‘तांत्रिक-KK’ को कोर्ट ने भेजा जेल:21 जुलाई को होगी अगली सुनवाई, 500 करोड़ का टेंडर दिलाऊंगा बोलकर ठगे 15 करोड़ छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के करीबी तांत्रिक KK श्रीवास्तव को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। केके करीब 12 दिनों से पुलिस की रिमांड में था। रायपुर कोर्ट में अब इस मामले की अगली सुनवाई 21 जुलाई को होगी। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *