कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी के विरोध में बिजली विभाग कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर जनता की जेब पर बोझ डालने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता नरेश ठाकुर ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों में भाजपा सरकार ने चौथी बार बिजली दरें बढ़ाई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आम जनता को राहत देने के बजाय महंगी बिजली थोप रही है। सरकार का जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं जिला पंचायत सदस्य मृदुला भास्कर ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार ने 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा कर दिया था। प्रदर्शनकारियों ने बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने यह फैसला वापस नहीं लिया तो वे सड़क से विधानसभा तक आंदोलन करेंगे।
बिजली दरों में बढ़ोतरी पर कांग्रेस का विरोध:डेढ़ साल में चौथी बार बढ़े दाम, विधानसभा तक आंदोलन की चेतावनी

















Leave a Reply