रईसजादों ने कार अड़ाकर नेशनल-हाईवे किया जाम, VIDEO:बिलासपुर में नई कार खरीदने का जश्न, रील्स बनाकर इंस्टा में डाला; पुलिस को दी चुनौती

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में एक वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां कुछ रसूखदार और प्रभावशाली लड़कों ने बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर कार बीच सड़क में अड़ाकर जाम कर दिया था और बकायदा इसका रील्स बनाकर 2 दिन पहले इंस्टाग्राम में भी अपलोड किया गया था। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता के करीबी और कांग्रेस नेता रहे विनय शर्मा के बेटे वेदांश शर्मा ने दो नई लग्जरी और महंगी कार खरीदी। इस दौरान वह अपने दोस्तों के साथ टोयोटा शो रूम गया था। जहां उसने अलग-अलग पोज में वीडियो बनवाया। उसके साथ ब्लैक कलर की गाड़ियों का काफिला था। मामला दो थाना क्षेत्र हिर्री और चकरभाठा के आसपास का है। लिहाजा, पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। लग्जरियस कारें अड़ाकर नेशनल हाईवे जाम जानकारी के मुताबिक, नई कार खरीदने के बाद रात में वेदांश अपने दोस्तों के साथ बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे घूमने निकल गया। इस दौरान उसने दो नई कार और दोस्तों की कार बीच सड़क में खड़ी कर पार्किंग की लाइट में फोटो शूट करवाया। इसके लिए बकायदा स्टूडियों से कैमरामैन और ड्रोन भी मंगाया गया था। नेशनल हाईवे जाम करने पर वहां बड़ी गाड़ियों की कतार लग गई। लेकिन, किसी ने उन्हें कारें हटाकर रास्ता देने की बात कहने की हिम्मत नहीं जुटाई। वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा है कि नई कार खरीदने के बाद अपना रसूख दिखाने के लिए ऐसा किया गया है। गाड़ियां अड़ाकर नेशनल हाईवे जाम करने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पीछे बड़ी गाड़ियां का जाम भी दिख रहा। खुद शेयर किया वीडियो फिर किया डिलीट नई कार खरीदने का जश्न और अपना टशन दिखाने के लिए यह सब किया गया था। यही वजह है कि रील्स बनाकर वीडियो को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया। वेदांश ने अपनी आईडी से वीडियो शेयर किया था। लेकिन, जब सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हुआ, तब आईडी ही डिलीट कर दिया गया। लेकिन, अब सोशल मीडिया में यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि सर्च करने पर आईडी नहीं दिख रही। पुलिस ने भी नहीं दिखाई कार्रवाई करने की हिम्मत वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि आठ-दस महंगी और लग्जरी गाड़ियां नेशनल हाईवे पर लाइन से खड़ी है, वहीं साइड में युवक जश्न मनाते मस्ती करते नजर आ रहे हैं। सड़क जाम होने से वाहन चालकों के साथ ही लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर पुलिस को भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कमेंट्स में लिखा जा रहा है कि पुलिस के नियम कायदे केवल सामान्य वर्ग के लिए है। रसूखदार और प्रभावशाली को खुली छूट है। ऐसे में वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस अनजान बनी है और कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है। …………………. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… युवक ने बीच सड़क पर तलवार से काटे 6 केक:दोस्तों ने VIDEO किया वायरल, पुलिस ने बर्थडे-बॉय को पकड़ा, पढ़िए ऐसे ही 5 केस छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक युवक ने अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटा। तलवार से केक काटने का उसके दोस्तों ने वीडियो भी बनाया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला गिधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम सुंदरावन का है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *