आपस में लिपटे घोड़ा पछाड़ सांप, VIDEO:धमतरी में बहते पानी में दिखा दुर्लभ नजारा; लोगों ने कैमरे में किया कैद

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 2 सांप एक साथ लिपटे हुए दिखाई दिए। श्याम शायम तराई के पास न्यू स्टार मोटर की दुकान के नाले में दो सांपों का अनोखा दृश्य कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। एक्सपर्ट ने बताया कि सांप घोड़ा पछाड़ प्रजाति का है। रविवार (20 जुलाई) को हुई तेज बारिश के कारण नाले में पानी का बहाव तेज हो गया था। इसी दौरान दो सांप वहां नजर आए। दोनों सांपों की लंबाई लगभग 7 फीट थी। वे बहते पानी में एक-दूसरे से लिपटकर करीब 20 मिनट तक दिखाई देते रहे। फिलहाल सांप नर-मादा अलग-अलग है या नहीं यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। मानसून में बढ़ जाती है गतिविधियां स्थानीय लोगों का कहना है कि वे पहली बार इस इलाके में ऐसा नजारा देख रहे हैं। लोगों ने सांपों को देखकर सावधानी बरती और दूर से ही अपने कैमरों में इस दृश्य को कैद किया। सांप पिछले कुछ दिनों से इसी जगह पर दिखाई दे रहे हैं। जिले में इन दिनों सांपों की गतिविधियां बढ़ी हुई हैं। वहीं, इसके पहले सांप का ऐसा नजारा बालोद जिले में देखने को मिला था, जहां नर और मादा सांप नहर में नाचते हुए कैमरे में कैद हुए थे। छत्तीसगढ़ के बालोद शहर के आमापारा स्थित खरखरा केनाल में पानी के अंदर सांपों का एक दुर्लभ जोड़ा नजर आया। नर और मादा सांप के प्रेम-रास का यह अनोखा दृश्य वहां मौजूद लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *