छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के संविदा शिक्षक और कर्मचारियों ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ललित बर्मन ने बताया कि उनकी दो प्रमुख मांगें हैं। पहली मांग नियमित वेतन वृद्धि और वेतनमान निर्धारण की है। दूसरी मांग शिक्षा विभाग में संविलियन और नियमितीकरण की है। अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी जिला अध्यक्ष कुलदीप खटर्जी ने कहा कि इससे पहले भी संविदा शिक्षकों ने इन मांगों को उठाया था। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी नहीं होने पर वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 5 वर्षों से उनके वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। बढ़ती महंगाई के बीच वर्तमान वेतन से काम करना मुश्किल हो रहा है। धरने में स्कूल के बड़ी संख्या में संविदा शिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए।
सारंगढ़ में स्वामी आत्मानंद स्कूल के संविदा शिक्षकों का विरोध:वेतन वृद्धि और नियमितीकरण की मांग, CM के नाम सौंपा ज्ञापन

















Leave a Reply