मां-बेटी की आग में जलकर मौत:पति से अलग मायके में रह रही थी महिला, कोर्ट में चल रहा डिवोर्स केस, पुलिस जांच में जुटी

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नंदिनी टाउनशिप में सोमवार सुबह बीएसपी क्वार्टर में आग लगने से एक महिला और उसकी सात साल की बेटी की आग में झुलसकर मौत हो गई। ये हादसा स्ट्रीट नंबर 36 में स्थित क्वार्टर में हुआ। महिला पिछले पांच सालों से अपने पति से अलग रह रही थी, जिसका तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है। वो अपनी बेटी के साथ पिता के घर में रह रही थी। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। मामला नंदिनी थाना का है। जानकारी के मुताबिक, 35 वर्षीय जागेश्वरी साहू अपने पिता सीताराम साहू के स्ट्रीट नंबर 36 में बीएसपी क्वार्टर में रह रही थी। उसके सा​थ उसकी सात साल की बेटी दिव्यांशी साहू भी रह रही थी। सोमवार की सुबह करीब 6:30 बजे घर में अचानक आग लग गई। उस समय घर में सिर्फ मां और बेटी ही थी। जागेश्वरी के पिता सीताराम बीएसपी से रिटायर हो चुके हैं। हादसे के वक्त वो सुबह टहलने गए थे। टहलने के बाद घर लौटे पिता ने देखा मां-बेटी का शव करीब 6 बजे जब वे वापस लौटे तो उन्होंने घर से धुआं निकलते देखा। उन्होंने शोर मचाया और पड़ोसियों की मदद से घर का दरवाजा तोड़ा, जो अंदर से बंद था। जब लोग अंदर पहुंचे तो मां-बेटी पूरी तरह झुलसी हुई हालत में मृत मिली। सूचना मिलते ही नंदिनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए कचंदूर के मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पति से अलग रह रही थी महिला दुर्ग एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि जागेश्वरी पिछले पांच सालों से अपने पति से अलग रह रही थी और तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। वे अपनी बेटी के साथ अपने पिता के घर में रह रही थी। प्राथमिक जांच में पुलिस को मामला आत्महत्या का लग रहा है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। …………………………………… इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें रायपुर में UP के 2 मजदूर जिंदा जले:खाना बनाते समय लगी आग; तीसरे मजदूर ने खिड़की के पास ऑक्सीजन लेकर बचाई जान राजधानी रायपुर में उत्तरप्रदेश के 2 मजदूरों की जिंदा जलने से मौत हो गई। अभनपुर में भारत माला प्रोजेक्ट का काम चल रहा था। रविवार शाम 7 बजे खाना बनाने समय कंटेनर के अंदर आग लग गई। जिसकी चपेट में 3 मजदूर आ गए। आग इतनी भयानक थी कि 2 मजदूरों की हड्डियां तक जल कर राख हो गई।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *