जांजगीर-चांपा में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाए। चंदेल ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसे व्यक्ति के पक्ष में सड़क पर उतरी है, जिसका पार्टी में कोई पद नहीं है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने पार्टी को व्यक्तिगत एजेंडे का माध्यम बना दिया है। चंदेल ने यह भी कहा कि बघेल अपनी ही पार्टी के विधायक कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर चुप रहे। कोयला ब्लॉक आवंटन से जुड़े दस्तावेज दिखाए भाजपा नेताओं ने कोयला ब्लॉक आवंटन से जुड़े दस्तावेज भी मीडिया के सामने रखे। उन्होंने बताया कि भूपेश सरकार के समय में ही गारे पेलमा सेक्टर-2 और केते एक्सटेंशन जैसे ब्लॉकों की स्वीकृतियां दी गई। साथ ही पर्यावरण मंजूरी भी दी गई। प्रेस वार्ता में भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार के आरोपियों को बचाने में लगी है। जांच एजेंसियों की कार्रवाई कानून के अनुसार हो रही है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अम्बेश जांगड़े, सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक प्रशांत सिंह और पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू भी मौजूद रहे।
कांग्रेस का विरोध, प्रदर्शन बेटे के लिए:भाजपा का आरोप- भूपेश बघेल व्यक्तिगत एजेंडे के लिए पार्टी का कर रहे इस्तेमाल

















Leave a Reply