बिलासपुर रेलवे जोन में इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के चलते हावड़ा-मुंबई रूट की 26 ट्रेनों को 23 अगस्त से 30 अगस्त तक कैंसिल कर दिया गया है। कई गाड़ियां बदले रूट से चलाई जाएगी। बिलासपुर-झारसुगड़ा के बीच तीसरी और चौथी रेलवे लाइन को जोड़ने का काम होगा। वहीं, उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल में बाद-मथुरा जंक्शन के बीच तीसरी रेल लाइन को मथुरा स्टेशन से जोड़ने का काम किया जाएगा। जिस कारण एक और दो अगस्त को इस रूट के ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। कई परियोजनाओं पर चल रहा काम रेल प्रशासन ने कहा है कि, इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के साथ ही दूसरी जोन में कई परियोजनाओं पर एक साथ काम चल रहा है। इसमें बिलासपुर-झारसुगड़ा के बीच तीसरी और चौथी रेलवे लाइन परियोजना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महत्वपूर्ण परियोजना है, यह व्यस्त रेल मार्ग है, जो इस पूरे क्षेत्र को उत्तर और दक्षिण भारत से जोड़ती है। ट्रेनों के परिचालन को और भी सुचारू और नई गाडियों के मार्ग प्रशस्त करने के लिए नई लाइनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे आधारभूत संरचना और यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ यात्री ट्रेनों की समय बद्धता में वृद्धि होगी। 206 KM पर तीसरी और चौथी लाइन कनेक्टिविटी बिलासपुर से झारसुगड़ा के बीच 206 किलोमीटर चौथी रेल लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें अब तक 150 किलोमीटर से अधिक का रेल लाइन का निर्माण पूरा किया गया है। इसके तहत बिलासपुर-झारसुगड़ा सेक्शन के किरोड़ीमल नगर रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने का काम किया जाएगा। किरोड़ीमल नगर रेलवे स्टेशन को चौथी रेललाइन में जोड़ने का यह काम 24 अगस्त से 26 अगस्त तक किया जाएगा। रेल यात्रियों को कम से कम असुविधा हो इसलिए ये काम किए जा रहे हैं। हालांकि, रेल विकास से संबधित इस कार्य के लिए इन ट्रेनों का परिचालन अल्पकालिक बाधित रहेगा। लेकिन, आने वाले समय में यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। रद्द होने वाली गाड़ियां रद्द होने वाली पैसेंजर गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां बाद-मथुरा स्टेशन में होगा काम, ट्रेनों के बदले रूट उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल में बाद मथुरा जंक्शन के बीच तीसरी रेल लाइन को मथुरा स्टेशन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। जिसके चलते इस पर चलने वाली ट्रेनें 1 से 2 अगस्त तक बदले हुए रूट से चलाई जाएगी। परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां
छत्तीसगढ़ की 26 ट्रेनें कैंसिल…कुछ के बदले रूट:अगस्त में मुंबई-हावड़ा रूट पर नहीं चलेंगी गाड़ियां, बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच तीसरी-चौथी लाइन जोड़ने का काम

















Leave a Reply