छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में व्यवहार न्यायालय परिसर में मंगलवार को क्लर्क ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। क्लर्क के जेब से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि कोर्ट के अधिकारी काम का अधिक दबाव बना रहे थे, जिससे मानसिक तनाव में था, इसलिए यह कदम उठा रहा हूं। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान सोमनाथ ठाकुर (46) के रूप में हुई है। पाटन के पास केसरा गांव का रहना वाला था। वर्तमान में भिलाई 3 के न्यायिक कर्मचारी परिसर के क्वाटर में रहता था। मजिस्ट्रेट अभिनव डहरिया के कोर्ट में क्लर्क के पद पर पदस्थ था। मामला भिलाई 3 थाना क्षेत्र का है। जानिए क्या है पूरा मामला ? दरअसल, मंगलवार सुबह सोमनाथ घर से ड्यूटी जाने के लिए निकला था, लेकिन जब कोर्ट का कामकाज शुरू होने वाला था। कोर्ट के कर्मचारी और जज कोर्ट रूम में जाने वाले थे। इसी दौरान कर्मचारियों को कोर्ट रूम के अंदर सोमनाथ का शव फंदे से लटका मिला। इसकी सूचना भिलाई तीन पुलिस को दी गई। पुलिस की मौजूदगी में शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा गया। इस दौरान पुलिस को मृतक की जेब से एक मोबाइल और एक एक्सरसाइज नोटबुक मिली। नोटबुक में सुसाइड नोट लिखा मिला। पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में लिखा था कि न्यायिक अधिकारी की तरफ से अधिक काम का दबाव बनाया जा रहा था, जिससे मानसिक तनाव में आकर यह कदम उठा रहा हूं। हालांकि सुसाइड नोट में किसी के नाम का जिक्र नहीं है। सुसाइड नोट में किसी का नाम नहीं- सीएसपी सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी का कहना है कि, कर्मचारी सुबह रोज 8.30 बजे तक कोर्ट पहुंचता था। इसी समय आत्महत्या करने की आशंका है। सुसाइड नोट मिला है, जिसमें काम के लोड के चलते फांसी लगाना लिखा गया है। व्यक्तिगत रूप से किसी का भी नाम सुसाइड नोट में नहीं है। मामले की जांच जारी है। ………………………………… इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… रायपुर AIIMS में तेलंगाना के डॉक्टर ने लगाई फांसी: सुसाइड नोट में लिखा- वर्क प्रेशर है, सॉरी मम्मी-पापा, पर्दे को फंदा बनाकर झूला रायपुर AIIMS में तेलंगाना के डॉक्टर ने रविवार को सुसाइड कर लिया। डॉक्टर की उम्र महज 26 साल थी। उसने सुसाइड नोट में लिखा कि, वर्क प्रेशर है, सॉरी मम्मी पापा। इसके बाद उसने अपने कमरे में लगे पर्दे का फंदा बनाया और सीलिंग के सहारे झूल गया। पढ़ें पूरी खबर…
भिलाई में कोर्ट-रूम में क्लर्क ने लगाई फांसी:सुसाइड नोट में लिखा-अफसर ज्यादा काम का दबाव बना रहे थे, टेंशन में यह कदम उठा रहा

















Leave a Reply