रायगढ़ में हाथी के हमले से 3 की गई जान:3 साल के बच्चे को उठाकर-पटका, महिला को खेत में फेका;घर ढहने से ग्रामीण दबा

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथी के हमले से 3 लोगों की जान चली गई। 22 जुलाई की रात ग्राम गोसाईडीह और मोहनपुर में मादा हाथी और उसके शावक ने जमकर उत्पात मचाया। मामला लैलूंगा रेंज का है। गोसाईडीह में 3 साल के बच्चे को पटक पटककर हाथी ने मार है। इसके बाद मोहनपुर में एक महिला को खेत में पटका। साथ ही हाथी ने घर की दीवार को ढहा दिया। जिसमें दबने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। खबर में आगे अपडेट जारी है… इसके अलावा कई घरों में तोड़फोड़ भी किया है। मामले की जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम सुबह मौके पर पहुंच गई है। मृतकों में बच्चा अंगेकेला का रहने वाला है और महिला-पुरुष दोनों मोहनपुर के रहने वाले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *