रायपुर : नागलसर ग्राम में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित

मलेरिया से प्रभावित मरीजों को मिला त्वरित उपचार

जगदलपुर विकासखण्ड के अंदरूनी वन ग्राम नागलसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानगुर के अंतर्गत गुरुवार और शुक्रवार को आयोजित किया गया। शिविर का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक ने किया और चिकित्सा टीम को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.एल. दरियो, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. एस.एस. टेकाम सहित स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले के सदस्य उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें स्वच्छता, सुरक्षित पेयजल, पोषणयुक्त भोजन और मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से ग्रामीणों को समय पर इलाज हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाने की सलाह दी गई। क्षेत्र के सेक्टर सुपरवाइजर ने जानकारी दी कि ग्राम नागलसर की कुल जनसंख्या 503 है, जिसमें से 400 लोगों को एमएमसी-12 कार्यक्रम के तहत कवर किया गया है। इसी क्रम में छह वर्षीय बालक रमेश और दो वर्षीय बालिका ममता में मलेरिया की पुष्टि हुई, जिन्हें त्वरित उपचार उपलब्ध कराया गया।

ग्राम में कार्यरत तीन मितानिन स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर सतत मलेरिया जांच कर रही हैं। चिरायु टीम द्वारा गांव के सभी स्कूलों और छात्रावासों में बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर दवाइयों का वितरण किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आगामी एक सप्ताह तक गांव में स्वास्थ्य शिविर जारी रखने और लगातार निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *