जंग के दिन याद कर रो पड़े ब्रिगेडियर लहरी…:पत्नी बोलीं- 1000 सैनिकों का किया इलाज, छत्तीसगढ़ के पहले सेना मेडल विजयी योद्धा, मगर भुला दिए गए

ब्रिगेडियर प्रणब लहरी (रिटायर्ड) छत्तीसगढ़ के उस फौजी अफसर का नाम है, जिसने करगिल के युद्ध में भारतीय सेना के जवानों और अधिकारियों का इलाज किया। रायपुर के रहने वाले इस रिटायर्ड सैन्य अफसर की आंखों में उस वक्त आंसू आ गए, जब उन्होंने करगिल युद्ध को याद किया। रोते हुए लड़खड़ाती आवाज में दैनिक भास्कर से बोले कि मुझे याद है, कैप्टन विक्रम बत्रा ने कहा था या तो तिरंगा लहरा कर आऊंगा या तिरंगे में लिपट कर आऊंगा। उन्होंने तिरंगा लहराया, मगर तिरंगे में लिपट कर आए। ऐसे बहादुर बलिदानियों की वजह से हमने कारगिल युद्ध जीता। मैं श्रीनगर के 92 मिलिट्री बेस हॉस्पिटल में आर्थोपेडिक सर्जन के रूप में काम कर रहा था। (इतना कहकर ब्रिगेडियर लहरी भावुक हो गए फिर आगे की बातचीत उनकी पत्नी निवेदिता लहरी ने साझा की) ब्रिगेडियर प्रणव की पत्नी निवेदिता ने बताया, “राज्य निर्माण के बाद इन्हें करगिल युद्ध में उत्कृष्ट युद्ध सेवा के लिए सेना मेडल से नवाजा गया। राज्य बनने के बाद सेना मेडल हासिल करने वाले पहले कारगिल योद्धा ब्रिगेडियर प्रणव ही है। अब वह बीमार हैं, व्हीलचेयर पर हैं। छत्तीसगढ़ की सरकार ने हमें भुला दिया। आमतौर पर इस तरह के सैन्य मेडल विजेताओं को मुख्यमंत्री आवास या राजभवन बुलाकर सम्मानित किया जाता है, मगर प्रदेश में हमें इस तरह का कोई सम्मान नहीं मिला। बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि किसी छोटे-मोटे नेता का जन्मदिन हो तो पूरे शहर में होर्डिंग लग जाते हैं, लेकिन रायपुर के लोग ही नहीं जानते कि करगिल का एक ऐसा योद्धा भी उनके बीच है। युद्ध के दौरान बहुत ही खराब स्थिति थी। दुश्मन पहाड़ी की चोटी पर बैठा था। इस वजह से हर दिन सैकड़ों जवान घायल हो रहे थे। घायलों को श्रीनगर के बेस हॉस्पिटल में लाया जाता, जहां ब्रिगेडियर लहरी पदस्थ थे। पूरे युद्ध के दौरान ब्रिगेडियर लहरी ने 1000 से ज्यादा जवानों की सर्जरी की। श्रीनगर के अस्पताल में भारतीय सेना के जवानों के शरीर से निकाली गई पाकिस्तानी गोलियां आज भी रखी गई हैं। करगिल के समय जहां सैनिक लड़ाई लड़ रहे थे, उससे कुछ दूरी पर ही अंडरग्राउंड बंकर में एक अस्पताल बनाया गया था। वह एक ऑपरेशन थिएटर की तरह था। ब्रिगेडियर लहरी वहीं घायल सैनिकों का इलाज कर रहे थे। तभी पाकिस्तान की ओर से फायर किया गया 45 पाउंड का एक गोला वहां गिरा और ब्लास्ट हो गया। बंकर के आसपास इंडियन आर्मी का राशन, पेट्रोल-डीजल, मोबाइल कनेक्टिविटी के समान, टावर सिग्नल सब कुछ जलकर खाक हो गया। बड़ी मुश्किल से उन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ घायल सैनिकों को बाहर निकाला। अस्पताल के कमांडेंट की ओर से हमें सूचना मिली कि बंकर ऑपरेशन थिएटर ब्लास्ट हो गया है। यह सुनने के बाद मेरी स्थिति बहुत खराब हो चुकी थी। सिग्नल सिस्टम ब्लास्ट हो जाने के कारण हमें इस बात की जानकारी नहीं मिल रही थी कि ऑपरेशन थिएटर में मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ और घायल जवानों का क्या हुआ। 7 दिन तक कोई खबर नहीं आई। आठवें दिन पता चला कि ब्रिगेडियर लहरी ठीक हैं और वहीं मौजूद रहकर घायलों का इलाज करते रहे।’ ब्रिगेडियर लहरी ने बताया कि मैं रायपुर में ही पला बढ़ा। पिताजी काम के सिलसिले में कांकेर गए तो मेरी स्कूलिंग वहीं हुई। इसके बाद रायपुर के मेडिकल कॉलेज में टॉप भी किया था। मैं अकेली हूं, सरकार मदद करे
करगिल और सियाचिन के मुश्किल मौसम के बीच ड्यूटी कर चुके ब्रिगेडियर लहरी 2014 में रिटायर हुए। पत्नी निवेदिता बताती हैं कि रिटायरमेंट के बाद उनके शरीर पर असर देखने को मिला। सांस लेने में तकलीफ होने लगी और अब उन्हें पार्किंसन्स बीमारी है। मैं चाहती हूं कि राज्य सरकार कारगिल के योद्धा के लिए आगे आए और कुछ मदद मिल सके। बता दें कि पार्किंसन्स ऐसी कंडीशन है, जिसमें ब्रेन का कुछ हिस्सा धीरे-धीरे डैमेज हो जाता है। इसके लक्षण समय के साथ धीरे-धीरे गंभीर हो जाते हैं। इसके कारण मेंटल हेल्थ प्रभावित होती है। सोचने की क्षमता पर असर पड़ता है, याददाश्त भी कमजोर होने लगती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *