जशपुर के पत्थलगांव रेंज में एक हथिनी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई। बालाझर गांव के चोरपानी क्षेत्र में शनिवार सुबह यह घटना हुई। मृतक सालिक राम जंगल में गया था, जहां उसका सामना हथिनी और बेबी ऐलीफैंट से हो गया। हथिनी ने उसे सूंड में लपेटकर जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बालाझर गांव से पहले गुरुवार रात से यही हथिनी अपने बेबी ऐलीफैंट के साथ लुड़ेग के हाई स्कूल कैंपस में डेरा डाले हुई थी। वहां हथिनी देखने जुटी भीड़ को हटाने गई वन विभाग की टीम भी हमले का शिकार होने से बाल-बाल बची। हथिनी के हमले का वीडियो वायरल हो रहा। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विभाग की काले रंग की स्कॉर्पियो जैसे ही कैंपस में घुसी, हथिनी तेजी से वाहन की ओर दौड़ी और बोनट पर हमला कर दिया। हथिनी ने इतनी जोर से हमला किया कि गाड़ी को 10 मीटर दूर तक धकेल दिया, जिससे गाड़ी डैमेज हो गई। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। पत्थलगांव रेंज में हथिनी के हमले में ग्रामीण की मौत दरअसल, जशपुर जिले के पत्थलगांव रेंज में एक हथिनी अपने बेबी ऐलीफैंट के साथ घूम रही थी। शनिवार को हथिनी और अपने बच्चे के साथ बालाझर गांव के चोरपानी क्षेत्र में नजर आई। इसी दौरान गांव के 52 वर्षीय ग्रामीण सालिक राम जंगल में चारा लेने गया था। इस दौरान उसका सामना हथिनी से हो गया। हथिनी ने सालिक राम को सामने देख उस पर अटैक कर दिया। उसे सूंड में लपेटकर जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, हथिनी और बेबी ऐलीफैंट घटना स्थल पर ही डटे रहे, जिससे शव को निकालने में लगभग तीन घंटे की देरी हुई। मृतक के परिवार को विभाग की ओर से तत्काल राहत के तौर पर 25,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वन विभाग ने ग्रामीणों को किया अलर्ट डीएफओ शशि कुमार ने बताया कि हथिनी और उसके बच्चे की गतिविधियों पर वन विभाग नजर रख रहा है। क्षेत्र के ग्रामीणों को इंटरनेट, मीडिया और मुनादी के माध्यम से सचेत किया जा रहा है और जंगल से दूर रहने की अपील की जा रही है। हथिनी ने वन विभाग की गाड़ी पर किया हमला इससे पहले गुरुवार रात से यही हथिनी अपने बेबी ऐलीफैंट के साथ लुड़ेग के हाई स्कूल कैंपस में डेरा डाले हुई थी। छात्रों की सुरक्षा के लिए शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी घोषित कर दी गई थी। वहां हथिनी देखने जुटी भीड़ को हटाने गई वन विभाग की टीम भी हमले का शिकार होने से बाल-बाल बची। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि विभाग की काले रंग की स्कॉर्पियो जैसे ही कैंपस में घुसी, हथिनी तेजी से वाहन की ओर दौड़ी और बोनट पर हमला कर दिया, जिससे स्कॉपियों डैमेज क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। शुक्रवार की रात को हथिनी और शावक इस कैंपस से निकल कर बालाझर जंगल पहुंचे थे। वन विभाग की सतत निगरानी और रेस्क्यू की तैयारी DFO शशि कुमार ने बताया कि हथिनी और उसके शावक की गतिविधियों पर पत्थलगांव के SDO, रेंजर और अन्य कर्मचारियों की टीम नजर बनाए हुए है। ग्रामीणों को सोशल मीडिया और मुनादी के माध्यम से सतर्क किया जा रहा है कि वे जंगल की ओर न जाएं। उन्होंने यह भी बताया कि हथिनी के आक्रामक व्यवहार का कारण उसका शावक है, जिसे लेकर वह ज्यादा सतर्क है। वन विभाग का प्रयास है कि हथिनी को सुरक्षित मार्ग देकर घने जंगल की ओर भेजा जाए। इसके लिए सरगुजा के रमकोना रेस्क्यू सेंटर से विशेष टीम बुलाई गई है। यदि स्थिति नहीं सुधरी, तो हथिनी को ट्रैंक्विलाइज़ (बेहोश) करने के लिए भी योजना बनाई गई है। ……………………………………….. इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें रायगढ़ में हाथी के हमले से 3 की मौत:मासूम को पटक-पटककर मार डाला, महिला को खेत में कुचला; घर ढहने से दबा ग्रामीण छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथी के हमले से 3 लोगों की जान चली गई। 22 जुलाई की रात ग्राम गोसाईडीह और मोहनपुर में हथिनी और उसके शावक ने जमकर उत्पात मचाया। मामला लैलूंगा रेंज का है। इस दौरान गोसाईडीह में 3 साल के बच्चे को पटक-पटककर हाथी ने मार डाला। इसके बाद मोहनपुर में एक महिला को खेत में पटका। साथ ही हाथी ने घर की दीवार को ढहा दिया। जिसमें दबने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर…
हथिनी ने ग्रामीण को सूंड में लपेटकर पटका, मौत:जशपुर में वन विभाग की गाड़ी पर किया अटैक, 10 मीटर तक धकेला, वीडियो वायरल

















Leave a Reply