1971 और 1999 के वीरों को किया याद:कांकेर के चारामा में धूमधाम से मनाया गया कारगिल विजय दिवस

कांकेर जिले के चारामा नगर में भारत माता चौक पर कारगिल विजय दिवस भारत माता के जयकारों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बलिदानी सैनिकों को याद किया गया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। कारगिल युद्ध 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था। इस युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को पराजित किया था। कार्यक्रम में भारी बारिश के बावजूद पूर्व सैनिकों का उत्साह कम नहीं हुआ। इस अवसर पर 1971 के योद्धा प्यारे लाल प्रजापति और 1999 के कैप्टन जगमोहन साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नगर के अन्य पूर्व सैनिक भी शामिल हुए। इनमें रवि साहू, राजेश जैन, बलराम जैन, राजू साहू, थनवार साहू, पुरुषोत्तम नागवंशी, नरेश गंगबेर, मोहन साहू और खेमराज साहू प्रमुख थे। इस अवसर पर थाना प्रभारी जितेंद्र साहू, एएसआई भकेश्वर पटेल, युवा पार्षद उत्तम साहू, ओम प्रकाश साहू, प्रियेश सेन, योगेन्द्र साहू, मुकेश शर्मा, राजेश देवांगन, रानू सेन और आशीष गजबिए सहित नगर के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *