बलौदाबाजार में ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर:रिटायर्ड आर्मीमैन ने किया इलाज, थाना प्रभारी ने मालवाहक गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

बलौदाबाजार के पलारी बिनौरी मोड़ के पास शनिवार देर शाम एक दुर्घटना हुई। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार अधेड़ को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बोहारडीह जोधरा निवासी कुबेरकांत का पैर फ्रैक्चर हो गया। दुर्घटना के बाद घायल व्यक्ति सड़क पर दर्द से तड़प रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे रिटायर्ड आर्मीमैन भरत ठाकुर ने उसे देखा। उन्होंने तुरंत मदद के लिए आगे आकर घायल को प्राथमिक उपचार दिया। भीड़ से स्कार्फ लेकर और पुलिस के डंडे का सहारा लेकर उन्होंने घायल के पैर पर पट्टी बांधी। घायल को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस की जरूरत थी। लोगों ने 108 एंबुलेंस सेवा को फोन किया, लेकिन कॉल नहीं लगी। आधे घंटे तक एंबुलेंस का इंतजार करने के बाद भी कोई सहायता नहीं मिली। थाना प्रभारी ने घायल ​को पहुंचाया अस्पताल इस बीच मौके पर पलारी थाना प्रभारी हेमंत पटेल अपने स्टाफ के साथ पहुंचे। घायल की स्थिति देखकर उन्होंने तुरंत एक छोटा हाथी (मालवाहक गाड़ी) को रोका और घायल को उसमें सवार कराया। थाना प्रभारी खुद उसे लेकर तीन किलोमीटर दूर स्थित सरकारी अस्पताल पलारी पहुंचे। अस्पताल में थाना प्रभारी ने डॉक्टर से व्यक्तिगत रूप से बात कर घायल का तत्काल इलाज कराया। गंभीर हालत को देखते हुए मरीज को जिला अस्पताल रेफर किया गया। साथ ही पुलिस ने घायल के परिजनों को घटना की जानकारी देकर अस्पताल पहुंचने के लिए कहा। थाना प्रभारी हेमंत पटेल ने बताया कि पुलिस जल्द ही दुर्घटना के लिए जिम्मेदार अज्ञात ट्रक का पता लगाएगी और कानूनी कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *