बच्चा नहीं चाहता था इसलिए प्रेग्नेंट पत्नी को मारा डाला:चुन्नी से गला घोंटा, मरते दम तक तकिए से मुंह दबाया; आग लगाकर भागा आरोपी

कोरबा जिले में एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी का गला घोंटकर उसे मार डाला। 21 जुलाई को पत्नी की लाश उसके ही घर में आधी जली हुई मिली। आरोपी पति ने पहले पत्नी का चुन्नी से गला घोटा फिर तकिए से मुंह दबाकर मारा डाला। इसके बाद लाश नीचे जमीन में रखकर आग लगा दी थी। मामला रामपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है दोनों ने 2 साल पहले लव मैरिज की थी। दोनों अनुकंपा नियुक्ति पर पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थे। पत्नी 1 महीने की प्रेग्नेंट थी, लेकिन पति अभी बच्चा नहीं चाहता था, मना करने पर दोनों में विवाद हुआ जिसके बाद उसने मर्डर कर दिया। पहले भी करा चुका है अबॉर्शन सचिव सुषमा खुसरो (22 साल) और अभिनेक लदेर ​​​​​​​(25 साल) दोनों की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार में बदल गई। दोनों ने लगभग दो साल पहले प्रेम विवाह किया था। दोनों अनुकंपा नियुक्ति पर पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के बांगो पंचायत में पंचायत सचिव पद पर कार्यरत थे। घटना वाले दिन दोनों के बीच विवाद हुआ था। देर रात सोने के बाद अभिनेक ने तड़के उठकर सुषमा का गला घोंट दिया। उसके बाद उसने आत्महत्या का रूप देने के लिए लाश को जमीन पर रखा। गैस चालू कर आसपास के कागज और कपड़ों में आग लगा दी। अंदर से दरवाजा बंद कर पीछे से भाग गया। घर से धुआं निकलने पर पड़ोसियों ने 112 को सूचना दी। अभिनेक को मौके पर बुलाया गया। दरवाजा अंदर से बंद था। वह पीछे के दरवाजे से कूदकर अंदर घुसा और रोने का नाटक करने लगा। बताया जा रहा है इससे पहले पति ने एक बार पत्नी का अबॉर्शन करा चुका है। परिजनों को पहले से शक था सुषमा की मौत के बाद उसके परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया था। उन्हें शक था कि उनकी बेटी सुसाइड नहीं कर सकती। किसी ने उसकी हत्या की है। जिसके बाद आरोपी पति ने गांववालों और दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी की अंतिम संस्कार किया। आरोपी पति गिरफ्तार कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पांच टीम बनाई गई थी। 65 सीसीटीवी फुटेज की जांच और लगातार पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ। बच्चे लेने और गर्भपात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। सुषमा एक माह की गर्भवती थी। विवाह की स्थिति बिगड़ रही थी, इसलिए आरोपी ने गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने उसके आरोपी अभिनेक लदेर को गिरफ्तार किया है। ………………………… इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… छत्तीसगढ़ में 108 दिनों में 30 पत्नियों का मर्डर:हर तीसरे दिन एक पत्नी की हत्या; शक, शराब और सेक्स की डिमांड बनी वजह 1 मार्च 2025 से 16 जून 2025 के बीच यानी 108 दिनों में छत्तीसगढ़ में 30 पत्नियों की हत्या हुई। यानी हर 3-4 दिन में एक पत्नी मारी गई। ये सभी हत्याएं घर के भीतर हुईं और कातिल उनका पति था। ​​​​​​इन हत्याओं के पीछे वजह बनी शराब का नशा, कहीं चरित्र शंका, तो कहीं झगड़े और मानसिक तनाव। ​​​​​​पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *