छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में रविवार को प्रेम-प्रसंग के चलते पत्नी के प्रेमी ने पति की हत्या कर दी। आशिक ने गैंती से वार कर उसे मार डाला और भाग निकला। पुलिस पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यह घटना अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटमीसोनार की है। मिली जानकारी के मुताबिक, दोपहर 2 बजे महिला का प्रेमी स्कूटी से गांव पहुंचा और मौका पाते ही गैंती से अमरनाथ केवट (38) पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे परिजन और ग्रामीण घायल को पास के अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों की सूचना पर अकलतरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना कर वारदात में इस्तेमाल गैंती को जब्त किया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रेम-प्रसंग का मामला लग रहा है। इसकी पुष्टि पुलिस जांच के बाद होगी। मृतक अमरनाथ की पत्नी से आरोपी के पुराने संबंध बताए जा रहे हैं। जिसे लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और तलाश की जा रही है।
पत्नी के प्रेमी ने पति को मार डाला:जांजगीर-चांपा में गैंती से किया वार, इलाज के दौरान मौत, वारदात के बाद भागा आरोपी

















Leave a Reply