शिवनाथ नदी में बाढ़ का खतरा:मोंगरा बैराज के गेट खोले गए, मोहारा का पुराना पुल डूबा, आसपास के गांवों को किया अलर्ट

राजनांदगांव में बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के कारण लगातार बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटों में अंचल में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है। इससे नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। लगातार बारिश से जहां जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं गर्मी से राहत मिली है। बारिश के कारण मोंगरा सहित अन्य बैराजों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मोंगरा बैराज के गेट खोल दिए गए हैं। बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद शिवनाथ नदी एक बार फिर बौरा गई है। नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है। मोहारा का पुराना पुल पूरी तरह डूब चुका है। पुल से चार फीट ऊपर पानी बह रहा है। पुलिस ने मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के छोटे पुल पर बैरिकेडिंग कर यातायात रोक दिया है। कांवरियों को भी दी गई हिदायत शिवनाथ नदी में बाढ़ का खतरा बढ़ने के कारण आसपास के गांवों को अलर्ट कर दिया गया है। नगर निगम और राजस्व विभाग की टीमें लगातार स्थिति पर नजर रख रही हैं। कांवरियों द्वारा शिवनाथ के किनारे से ही जल लिया जा रहा है। बारिश के कारण शिवनाथ के आसपास सैकड़ों खेतों में पानी जमा हो चुका है। अभी तक फसलों के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन किसान चिंतित हैं। बारिश के कारण बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा और लोगों की आवाजाही कम रही। सभी बैराजों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। राजनांदगांव में अब तक 490 मिमी बारिश बारिश की बात करें तो जिले में 1 जून से अब तक औसतन 490 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। तहसीलवार आंकड़ों के अनुसार, अब तक सबसे ज्यादा बारिश राजनांदगांव तहसील में 637.1 मिमी दर्ज की गई है। इसके अलावा डोंगरगढ़ में 610 मिमी, लाल बहादुर नगर में 464 मिमी, घुमका में 525.5 मिमी, छुरिया में 390.3 मिमी, कुमरदा में 372 मिमी और डोंगरगांव में 431.1 मिमी बारिश हुई है। आज रविवार को जिले में अब तक औसतन 62.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। डोंगरगढ़ में सबसे ज्यादा 132.2 मिमी बारिश हुई है। अन्य तहसीलों में लाल बहादुर नगर में 60 मिमी, राजनांदगांव में 69.7 मिमी, घुमका में 45 मिमी, छुरिया में 33.2 मिमी, कुमरदा में 47.7 मिमी और डोंगरगांव में 49.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *