धमतरी में अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश:तीन आरोपी गिरफ्तार, 4 लाख की 17 चोरी की बाइकें जब्त, अस्पताल, मंदिर और डेम से चुराए

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस ने अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 17 चोरी की बाइक बरामद की गई है। इन वाहनों की कुल कीमत लगभग 4 लाख रुपए आंकी गई है। चोरी की ये बाइकें धमतरी जिले के अस्पताल, मंदिर, गंगरेल डेम सहित अन्य स्थानों और आसपास के जिलों से चोरी की गई थी। धमतरी जिले और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। जिले के विभिन्न थानों में मोटरसाइकिल चोरी की शिकायतें दर्ज हो रही थीं। 4 जुलाई 2025 को उत्तम तिवारी ने एयू बैंक के सामने खड़ी अपनी हीरो फैशन प्रो (CG-05-X-8420) के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पतासाजी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हुई। पूछताछ में उसने चोरी स्वीकार की। मुख्य आरोपी कश्यप पटेल, निवासी अड़ेगा, थाना केशकाल, जिला कोण्डागांव ने धमतरी सहित अन्य जिलों से मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान कुल 17 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। इनमें 13 एचएफ डिलक्स, 2 स्प्लेंडर, 1 टीकेएस स्पोर्ट्स और 1 पैशन प्रो शामिल हैं। आरोपी द्वारा चोरी की गाड़ियों को विल्लू कोर्राम और गणेश भारद्वाज को बेचे जाने की जानकारी मिलने पर उन्हें भी गिरफ्तार किया गया। बाइक एयू बैंक टिकरापारा धमतरी, श्रीराम हॉस्पिटल के पास, चटर्जी अस्पताल के पास, अंगारमोती परिसर गंगरेल से चुराई गई थीं। इसके अलावा कांकेर जिले के चारामा बाजार और लखनपुरी कोरर से भी मोटरसाइकिलें चोरी की गई थीं। कोंडागांव के हैं ​तीनों आरोपी गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी कोंडागांव जिले के हैं, जिनमें कश्यप पटेल (54 वर्ष), ग्राम अड़ेगा, थाना केशकाल, विल्लू कोर्राम (29 वर्ष), ग्राम छींदपारा, थाना माकड़ी, गणेश कुमार भारद्वाज (57 वर्ष), ग्राम जरनडीह, थाना केशकाल है। तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *