शराब-कोयला और महादेव सट्टा ऐप घोटाले में ईडी, ईओडब्ल्यू और CBI जांच की जद में आए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है। अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बघेल ने वकील के माध्यम से SC में याचिका लगवाई है। अपनी याचिका में उन्होंने जांच में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है। दायर याचिका में पूर्व सीएम ने कहा कि जैसे उनके बेटे चैतन्य बघेल को राजनीतिक द्वेष में फंसाकर गिरफ्तार किया गया, वैसे ही उन्हें भी टारगेट किया जा सकता है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ कार्रवाई भी बदले की भावना से हो सकती है। बताया जा रहा है कि इस मामले में जल्द सुनवाई होगी। चैतन्य जेल में है बंद शराब घोटाले में कमीशन लेने और पैसा ट्रांसफर करने के आरोप में ईडी पूर्व में ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को 20 जुलाई को गिरफ्तार कर चुकी है। चैतन्य वर्तमान में रायपुर जेल में बंद है। चैतन्य बघेल ने भी अपने वकील के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए याचिका लगाई है। चैतन्य की याचिका में कहा गया है कि न तो उनका नाम ईडी की FIR में है और न ही किसी गवाह के बयान में, फिर भी उन्हें राजनीतिक मकसद से गिरफ्तार किया गया है। अब पढ़े क्या है शराब घोटाला EOW के अधिकारियों के मुताबिक, कांग्रेस सरकार में हुए इस पूरी गड़बड़ी की जांच के बाद शराब घोटाले की रकम 3200 करोड़ से ज्यादा है। यह घोटाला तत्कालीन सरकार के आलाकमान, कारोबारी, डिस्टलरी संचालक और आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से किया गया है। इस घोटाले में राजनेता, आबकारी विभाग के अधिकारी, कारोबारी सहित कई लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज है। अब पढ़े क्या है कोयला घोटाला ED की जांच में सामने आया है, कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सिंडिकेट बनाकर 570 करोड़ रुपए का कोयला घोटाला किया गया है। इस मामले में कांग्रेस नेता, IAS अधिकारी, कारोबारियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज है। इस मामले में एसीबी भी जांच कर रही है। अब पढ़े क्या है महादेव ऐप केस महादेव सट्टा मामले में सीबीआई ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत 21 लोगों पर भ्रष्टाचार, ठगी और जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। जिन लोगों पर केस दर्ज किया गया है इनमें महादेव सिंडिकेट से जुड़े सदस्य, कारोबारी, पुलिस अधिकारी और राजनेता शामिल हैं। सीबीआई ने यह FIR 18 दिसंबर 2024 को रजिस्टर्ड की थी। इस केस में पुलिस अधिकारियों पर पैसे लेने का आरोप लगा है। …………………… इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… चैतन्य बघेल को 2 महीने तक बेल मिलना मुश्किल:जेल जाने से पहले पिता भूपेश से कहा- मक्का बेच दीजिएगा, धान अच्छे से रखवाना छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज बंद है। 22 जुलाई को पेशी के दौरान वकील के सामने चैतन्य ने पिता भूपेश से कहा कि, मक्का रखा हुआ है, उसका रेट आ गया है। उससे ज्यादा कीमत नहीं मिलेगी, बेच दीजिएगा। पढ़ें पूरी खबर…
गिरफ्तारी से बचने सुप्रीम कोर्ट की शरण में भूपेश बघेल:शराब-कोयला-महादेव सट्टा ऐप घोटाले से जुड़ा पूर्व-CM का नाम; बेटा पहले से जेल में बंद

















Leave a Reply