प्यार में फंसाकर युवती से ऐंठ लिए 7.35 लाख:खुद को बताया PWD इंजीनियर, फिर एक्सीडेंट के बहाने ठगा, डोंगरगढ़ पुलिस ने किया अरेस्ट

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक युवती सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती के जाल में फंस गई। ठग ने उसे PWD में इंजीनियर बताया कर प्रेम-जाल में फंसाया। फिर एक्सीडेंट​​​​​​​ का बहाना देकर 7.35 लाख रुपए ऐंठ लिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, यह मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, करीब दो साल पहले तखतपुर का रहने वाला जयप्रकाश बघेल (30) और डोंगरगढ़ की रहने वाली युवती फेसबुक के जरिए मिले। युवक ने खुद को लोक निर्माण विभाग (PWD) का सिविल इंजीनियर बताया। लड़की के परिजनों ने कर लिया था एक्सेप्ट इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई। कुछ दिनों बाद यह दोस्ती प्यार में बदली। इस दौरान युवक ने युवती के सामने शादी का प्रपोजल रखा। बाद में वीडियो कॉल के जरिए उसने लड़की के घरवालों बातचीत की और रिश्ते की बात चलाई। परिजनों ने उसे एक्सेप्ट भी कर लिए। पैसे मिलने के बाद बातचीत हो गई कम कुछ दिनों बाद युवक ने युवती को कॉल किया और एक्सीडेंट होना बताया। उसने इलाज के लिए पैसे मांगे, जिस पर युवती ने फोन-पे के जरिए कुल 7.35 लाख रुपए बताए गए खातों में ट्रांसफर कर दिए। पैसे मिलते ही दोनों की बातचीत कम हो गई और वह गायब हो गया। शक होने पर युवती ने पता लगाया, तब हुआ खुलासा जब युवती को शक हुआ और उसने जांच शुरू की, तो पता चला कि जयप्रकाश PWD में काम नहीं करता था। तब जाकर उसे ठगी का एहसास हुआ और वह 31 जुलाई को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बैंक लेन-देन की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार है। पहले से ठगी के मामले में चल रहा था फरार पुलिस जांच चला कि आरोपी पहले से ही रायपुर के पुरानी बस्ती थाने में एक अन्य ठगी के मामले में फरार था। इस पूरे मामले में पुलिस ने ठग के खिलाफ धारा 318(4) के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में थाना प्रभारी उपेंद्र शाह ने बताया कि आरोपी जयप्रकाश बघेल ने खुद को पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत सिविल इंजीनियर बताते हुए फेसबुक के जरिए पीड़िता से संपर्क साधा था। करीब दो सालों से आरोपी मोबाइल पर संपर्क में था और इस बीच उसने शादी का झांसा देकर विश्वास जीता। फिर एक्सीडेंट का बहाना बनाकर पीड़िता से 7,35,000 रुपए की ठगी की। जिसे जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *