आज 4 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार है। इसलिए शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ गई है। सुबह से ही श्रद्धालु शिव मंदिरों में जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए पहुंचने लगे। रायपुर के महादेव घाट स्थित हटकेश्वर नाथ का खाटू श्याम स्वरूप में श्रृंगार किया गया है। रायगढ़ में गौरी शंकर मंदिर, निकले महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव पर जल चढ़ाने पहुंचे। शहर में कांवरियों का जत्था भी जल चढ़ाने बाबाधाम पहुंच रहे हैं। शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही। भूतेश्वर नाथ में सुबह 4 बजे से जलाभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालु गरियाबंद के प्रसिद्ध प्राकृतिक शिवालय भूतेश्वर नाथ में भी सुबह 4 बजे से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं। मंदिर समिति ने आज देर शाम आकर्षक लेजर शो का आयोजन किया है। इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। दरअसल, भूतेश्वर नाथ मंदिर में 80 फीट ऊंचा शिवलिंग है। इसकी गोलाई 210 फीट है। मान्यता है कि यहां साक्षात शिव प्राकृतिक रूप से विराजमान हैं। यह शिवलिंग हर साल बढ़ता है। यह स्थान भक्तों के लिए आस्था का केंद्र बन गया है। वैज्ञानिक भी इसके रहस्य को अभी तक नहीं समझ पाए हैं। यह मंदिर मनोकामना पूर्ण करने वाला माना जाता है। इसलिए सावन के अंतिम सोमवार पर विशेष महत्व रखता है। मनेंद्रगढ़ में सुबह से मंदिरों में भक्तों का लगा तांता मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में सावन के चौथा और अंतिम सोमवार को सुबह से मंदिरों में भक्तों का तांता लगा है। श्रद्धालु कई पवित्र स्थानों से जलभर कर विधि-विधान से पूजा अर्चना कर शिव मंदिरों में जल चढ़ाने पहुंचे। हनुमान चालीसा समिति की महिलाओं ने निकाला कांवड़ यात्रा मनेंद्रगढ़ के हनुमान चालीसा समिति की सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने हनुमान टेकरी मंदिर से जल भर गाजे-बाजे के साथ नागेश्वर शिव मंदिर में जल चढ़ाया। महिलाओं ने बोल बम के नारों के साथ कांवड़ यात्रा निकाली। हनुमान चालीसा समिति की अध्यक्ष डॉक्टर रश्मि सोनकर ने बताया कि, सावन के पहले सोमवार से अलग-अलग ड्रेस कोड में समिति की महिलाएं जल भरकर भगवान शिव को अर्पित करने पहुंचती हैं। आज अंतिम सोमवार को हमारा ड्रेस कोड गुलाबी कलर है। ड्रेस कोड में रहने का कारण है कि हम सब एक हैं।
सावन का आखिरी सोमवार…हटकेश्वर नाथ का खाटू-श्याम स्वरूप में श्रृंगार:भूतेश्वर नाथ में सुबह 4 बजे से पहुंचे श्रद्धालु, शिव-मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

















Leave a Reply