बस्तर का महारानी अस्पताल 300 बेड में होगा अपग्रेड:स्वास्थ्य मंत्री बोले- किसी भी इलाज के लिए दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी

बस्तर के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल महारानी अस्पताल को अपग्रेड कर 300 बिस्तर किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जल्द ही प्रस्ताव मांगा गया है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है इस हॉस्पिटल को प्रदेश का सबसे बेहतर और नंबर 1 अस्पताल बनाएंगे। ताकि बस्तर के लोगों को यहीं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि, यहीं विशेषज्ञ डॉक्टर्स हर तरह का इलाज करेंगे। बस्तरवासियों को किसी भी बीमारी का इलाज करवाने दूसरे शहर जाने की जरूरत न पड़े। स्वास्थ्य मंत्री ने विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की भी बैठक ली। जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल जाना। मलेरिया मुक्त अभियान की स्थिति जानी। 3 दिवसीय बस्तर दौरे पर हैं मंत्री दरअसल, श्याम बिहारी जायसवाल 3 दिवसीय बस्तर दौरे पर हैं। वे अलग-अलग जिले में जाएंगे। मंगलवार (5 अगस्त) को वे जगदलपुर पहुंचे। यहां मेडिकल कॉलेज, महारानी अस्पताल और हाल ही में बने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों को मिलने वाली सुविधा देखी। मशीनों को देखा। मरीजों से भी बातचीत की। मंत्री ने कहा कि सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को सर्वसुविधायुक्त और आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित बनाया जा रहा है। इसके संचालन के लिए भी MOU किया जा चुका है। 800 डॉक्टर्स की हुई नियुक्ति स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि जो चिकित्सक पद रिक्त थे, उन्हें भर दिया गया है। अब तक 800 चिकित्सकों की नियुक्ति की जा चुकी है। मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि छत्तीसगढ़ के किसी भी अस्पताल में अब MBBS डॉक्टर का एक भी पद खाली नहीं है। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज के लिए 125 सहायक प्राध्यापक और राज्य में 610 नर्सों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *