दुर्ग जिले में पहलवानी में चैंपियन रह चुकी 3 बेटियों के पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार (8 अगस्त) सुबह शहर के कोर्ट परिसर में युवराज सार्वा (45) की लाश फंदे पर लटकती मिली। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। वार्ड 31 आपपुरा का रहने वाला युवराज ई-रिक्शा चलाता था। उसने सुसाइड क्यों किया ये अभी किसी को नहीं मालूम चला है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मर्चुरी भेज दिया। परिवार वालों से पूछताछ कर रही है। तीनों बेटियां पहलवानी में चैंपियन मृतक का घर ठीक सिटी कोतवाली के पीछे है। उसकी तीन बेटियां हैं। ये तीनों पहलवानी में चैंपियन रह चुकी हैं। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
3 पहलवान बेटियों के पिता ने लगाई फांसी:दुर्ग में ई-रिक्शा चलाता था मृतक, कोर्ट परिसर में लटकती मिली लाश; कारण अज्ञात

















Leave a Reply