छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के ग्राम समोदा में शनिवार को 22 वर्षीय साहिल देशमुख की शिवनाथ नदी में डूबने से मौत हो गई। साहिल अपने दोस्तों के साथ नदी किनारे घूमने पहुंचा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, साहिल शाम करीब 4 बजे जैसे ही नदी में उतरा, तेज धारा ने उसे बहा लिया। कुछ ही पलों में वह गहरे पानी में समा गया। दोस्तों और आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की। लेकिन तेज बहाव के सामने सभी प्रयास नाकाम रहे। लगभग 5 बजे घटना की सूचना मिलते ही जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने 10 सदस्यीय SDRF (State Disaster Response Force) दुर्ग की टीम को रवाना किया। मौके पर पहुंची टीम के जवान इंद्रपाल यादव ने डीप डाइविंग तकनीक का सहारा लिया। उन्होंने साहिल की तलाश शुरू की। युवक को नहीं आता था तैरना करीब एक घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद नदी की गहराई से साहिल का शव बाहर निकाला गया। जेवरा चौकी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई पूरी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि साहिल को तैरना नहीं आता था। हादसे के वक्त नदी में पानी का बहाव काफी तेज था और गहराई अधिक थी।
शिवनाथ नदी में डूबा युवक:नदी किनारे घूमने गया था युवक, SDRF ने एक घंटे के प्रयास के बाद निकाला शव, तैरना नहीं आता था

















Leave a Reply