मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा-:बहनों को सुरक्षा देने प्रतिबद्ध; शर्मा बोले- नक्सलवाद का रास्ता छोड़ें

बिहान योजना के तहत दीदियों को ई-रिक्शे देकर सीएम ने की सवारी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने बगिया स्थित निवास पर जशपुर एक्सप्रेस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बिहान योजना से जुड़ी 12 दीदियों को राखी में ई-रिक्शा का उपहार दिया। इसके साथ ही उन्होंने स्व सहायता समूह की महिला गिलसोनिका पाण्डे के ई-रिक्शा से परिसर में सवारी भी की। उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा पर्यावरण के अनुकूल है और इसकी परिचालन लागत कम होती है। इसके माध्यम से महिलाएं स्थानीय परिवहन सेवाओं में भागीदारी कर सकेंगी। यह आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे महिलाएं अपने परिवार की जरूरतें बेहतर तरीके से पूरी कर सकेंगी। मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे छत्तीसगढ़ की सभी बहनों की सुरक्षा और सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं। दंतेश्वरी फाइटर्स से उप-मुख्यमंत्री और वन मंत्री ने रक्षा सूत्र बंधवाया दंतेवाड़ा सर्किट हाउस परिसर में दंतेश्वरी फाइटर्स और आत्मसमर्पित माओवादी युवतियों ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप को रक्षा सूत्र बांधकर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का संदेश दिया। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री व वन मंत्री ने कहा कि हमारी बहनों ने नक्सलवाद के रास्ते को छोड़कर विकास की मुख्यधारा का मार्ग अपनाया है। उप-मुख्यमंत्री ने ये भी संदेश दिया कि जो बहनें आज भी भटकाव के उस रास्ते को छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लेंगी, उन्हें पूरा समाज खुले दिल से अपनाएगा। हम उन्हें भी बहनों का स्थान देंगे। उनकी सुरक्षा और सम्मान की पूरी जिम्मेदारी निभाएंगे। उनके जीवन यापन के लिए जरूरी हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर में विधायक चौतराम अटामी, कई अन्य नेता, आईजी बस्तर रेंज पी. सुंदरराज समेत कई अधिकारी और लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *