रक्षाबंधन की रात 2 हादसों में 4 की मौत:भांजी को लेने आए थे पेंड्रा-रेलवे-स्टेशन, मवेशी से टकराई बाइक, ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में रक्षाबंधन के दिन तेज रफ्तार बाइक मवेशी से टकरा गई, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 2 पुरुष और एक महिला शामिल है। वहीं दूसरे हादसे में ट्रेलर ने बोलेरो को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक दुर्गावती (26) और शनि और समीर की मौत हुई है, जबकि सुरेश गंभीर रूप से घायल है। वहीं दूसरे हादसे में मरने वाले का नाम महेश राठौर है वह मनेंद्रगढ़ का रहने वाला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानिए कैसे हुआ पहला हादसा ? दरअसल, शनिवार रात एक बाइक पर 4 लोग सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान बांधामुड़ा बेरियर के पास बाइक बेकाबू होकर सड़क पर बैठे मवेशी से टकरा गई। हादसे में दुर्गावती और शनि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि समीर और सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने फौरन एम्बुलेंस की मदद से घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान समीर की भी मौत हो गई, जबकि सुरेश का इलाज चल रहा है। मृतकों और घायल की उम्र 22-26 साल बताई जा रही है। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी जिले के रहने वाले थे सभी मृतक वहीं घायल सुरेश ने बताया कि भांजी को पेंड्रा रेलवे स्टेशन से लेने के लिए आए थे। भांजी को लेकर खड़गंवा जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ है। सभी मृतक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी जिले के खड़गंवा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। वहीं एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अगर मवेशी से टकराने से यह हादसा हुआ है, तो इस पर जांच कर मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।​​​​​​ दूसरा हादसा- पेंड्रा में बोलेरो सवार की मौत वहीं दूसरी घटना गौरेला थाना क्षेत्र की है। हर्राटोला रोड पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने बोलेरो को टक्कर मार दी। इस दौरान ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग गया। हादसे में बोलेरो सवार की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल गए। घायलों को इलाज के लिए पेंड्रा जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। MP से इलाज कराने आ रहे थे सभी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम महेश राठौर है। बोलेरो सवार मध्य प्रदेश के सुरखारी गांव से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला अस्पताल इलाज कराने जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं गौरेला पुलिस का का कहना है कि सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। घायलों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही टक्कर के बाद फरार ट्रक ड्राइवर की भी तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *