छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में रविवार रात 9 लोगों ने मिलकर पूर्व-पंच को पीट-पीटकर मार डाला। उसे नग्न कर पूरे गांव में घसीटते हुए बेरहमी से लाठी-डंडों और लात-घूसों से पीटा गया। साथ ही उसके बेटे से भी मारपीट की गई। दो पक्षों में बोरवेल के पानी के बंटवारे को लेकर विवाद था। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला डभरा थाना क्षेत्र के बगरैल गांव का है। पुलिस ने सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में उपयोग किए गए लाठी, डंडा और रॉड भी जब्त किए गए हैं। पहले देखिए ये तस्वीरें- अब जानिए क्या है पूरा मामला पुलिस के अनुसार मृतक सर्वेदास महंत (45) अपने घर के पास स्थित सरकारी बोर का स्टार्टर बदलवाकर पंप चालू कर रहे थे। 2023 में सर्वेदास ने पंच रहते हुए बोर का निर्माण करवाया था। सर्वेदास का गांव में ही रहने वाले दूर के रिश्तेदारों से पानी के बंटवारे को लेकर पहले भी विवाद हुआ था। इसी के चलते पीलादास महंत, रोहिदास महंत, सुफल दास महंत, चमरू दास महंत, कृष्णा दास महंत, मन्नू दास महंत, कमल दास महंत, दुर्जन दास महंत और सुनील दास महंत हथियारों के साथ पहुंचे। उन्होंने घर का दरवाजा-खिड़की तोड़कर सर्वेदास महंत, उनकी पत्नी कांति बाई और बेटे विमल दास महंत पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपी लाठी-डंडा लेकर घर में घूसे और गाली-गलौज करते हुए सर्वेदास को घर से बाहर निकाला। बेटे ने विरोध किया तो उसके भी सिर पर हमला कर दिया। बाद में सर्वेदास को निर्वस्त्र किया और पूरे गांव में घसीटते हुए जमकर पीटा। डर के मारे घर में दुबके रहे ग्रामीण किसी ने जमकर लाठी बरसाए, तो किसी ने लात-घूसों से मारपीट की। खून से लथपथ सर्वे दास पानी पिलाने के लिए मिन्नतें मांगता रहा, लेकिन वो उसे पीटते रहे। ग्रामीण डर के मारे अपने घरों में दुबके रहे। किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं की। मारपीट के बाद सभी भाग निकले। इधर, मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे के सिर पर गंभीर चोट आने से उसे भी एडमिट किया गया है। SDOP मनीष कुंवर ने बताया कि मामले में धारा 103(1), 332(बी), 324(6), 191(1), 191(3), 296, 115(2) और 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की गई। हत्या की बात स्वीकार करने पर सभी को गिरफ्तार किया गया है। …………………………. मारपीट से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में उत्तर प्रदेश के ट्रक ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई की गई थी। ड्राइवर का आरोप है कि कबाड़ कारोबारी ने गैरकानूनी तरीके से तांबा-पीतल ले जाने का दबाव बनाया। मना करने पर फार्महाउस ले जाकर न्यूड कर दिया था। फिर 3 घंटे तक नचा-नचा कर बेल्ट से पीटा गया था। शरीर पर पेशाब भी किया था। पढ़ें पूरी खबर…
नग्न कर गांव में घसीटा, लाठी-डंडे से पीटा…VIDEO:सक्ती में पूर्व-पंच गिड़गिड़ाता रहा, रिश्तेदार पीटते रहे; पानी बंटवारे का विवाद, बेटे का भी सिर फोड़ा


















Leave a Reply