छत्तीसगढ़ की मस्जिदों में इस बार स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया जाएगा। इसको लेकर छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने प्रदेश के सभी मुतवल्लियों को निर्देश जारी किए हैं। अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने अपने निर्देश में लिखा है कि 15 अगस्त 2025 को देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इस खास मौके पर प्रदेश की सभी मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों के मेन गेट पर तिरंगा फहराया जाए। साथ ही, उन्होंने मुस्लिम समुदाय को राष्ट्रीय पर्व की गरिमा बनाए रखने की नसीहत दी है। इसलिए जारी किया गया निर्देश वक्फ बोर्ड के अनुसार, प्रदेश की कई मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों में ध्वजारोहण नहीं किया जाता। ऐसे में सभी राष्ट्रीय पर्व में शामिल हो और भाईचारे के साथ स्वतंत्रता दिवस को मनाएं, इसलिए ये निर्देश जारी किया गया है। तिरंगा हमारा मान-सम्मान और अभिमान: डॉ. राज वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने दैनिक भास्कर से चर्चा के दौरान कहा कि तिरंगा हमारा मान सम्मान और अभिमान है। इस वजह से हर मस्जिद, मदरसा और दरगाह में ध्वजारोहण का निर्देश दिया है। ये वतन परस्ती और देश से प्यार बताने का सबूत है। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने मौलवियों के लिए निर्देश जारी पहले, छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने प्रदेश के मौलवियों को लेकर विशेष निर्देश जारी किए थे। यह आदेश सभी वक्फ संस्थाओं (मस्जिद, मदरसा, दरगाह) के मुतवल्लियों के लिए लागू किया गया था। निर्देश में स्पष्ट किया गया कि प्रदेश में निकाह पढ़ाने वाले इमाम या मौलाना नजराने या उपहार के रूप में 1100 रुपए से अधिक नहीं ले सकेंगे। सलीम राज को इस संबंध में कई शिकायतें प्राप्त होने के बाद यह आदेश जारी किया गया। ……………………………………… इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें शादी करवाने इमाम-मौलाना ₹1100 से ज्यादा नहीं ले सकेंगे:छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का आदेश; निकाह पढ़ाने ज्यादा डिमांड की शिकायत मिल रही थी छत्तीसगढ़ में निकाह पढ़ाने वाले मौलवी 1100 रुपए से ज्यादा नहीं ले सकेंगे। इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने आदेश जारी किया है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने यह आदेश सभी वक्फ संस्थाओं (मस्जिद, मदरसा, दरगाह) के मुतवल्लियों को भेजा है। पढ़ें पूरी खबर
इस स्वतंत्रता दिवस छत्तीसगढ़ की मस्जिदों में फहराएगा तिरंगा:छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने मुतवल्लियों को जारी किया निर्देश, गरिमा बनाने की नसीहत भी दी


















Leave a Reply