छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक व्यक्ति पर टांगी से हमला करने का मामला सामने आया है। मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम पोता में 10 अगस्त की रात करीब 11 बजे की यह घटना है। पीड़ित ओम कुमार केवट नहर के पास दुकान चलाता है। वह रात 9:30 बजे खाना खाने घर गया था। इसी दौरान आरोपी लक्ष्मी कुमार यादव उर्फ राजा यादव ने उस पर टांगी से हमला कर दिया। पीड़ित के दोस्त ने फोन कर परिवार को घटना की जानकारी दी। पीड़ित के पिता बसंत कुमार यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने चरित्र संदेह के कारण उस पर हमला किया था। सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर के अनुसार, पुलिस ने धारा 109(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम पोता में छापेमारी कर 27 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
चरित्र संदेह में पड़ोसी पर टांगी से जानलेवा हमला:सक्ती में आरोपी 12 घंटे में पकड़ा गया, न्यायिक हिरासत में भेजा गया


















Leave a Reply