रायगढ़ में थम गई बारिश की रफ्तार:उमस भरी गर्मी का होने लगा एहसास; अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक पहुंचा

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बारिश की रफ्तार थम चुकी है। इससे अब फिर से गर्मी का एहसास होने लगा है। दिन में तेज धूप निकल रही है तो अधिकतम तापमान भी 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। वहीं बीते 24 घंटे में जिले में मात्र 0.4 मिली मीटर औसत बारिश हुई है। मानसून के सक्रिय होने के बाद ऐसा था कि लोगों को उम्मीद थी जिले भर में अच्छी बारिश होगी, लेकिन शुरुआत के कुछ दिनों में बारिश होने के बाद अब इसकी रफ्तार थम चुकी है। बीत करीब 15 दिनों से अच्छी बारिश नहीं हुई। अब लोगों के घरों में फिर से एसी-कूलर चल रहे हैं। जिले भर में बारिश का यही हाल है। गर्मी से बचाव का उपाय भी अब लोग करने लगे हैं। हांलाकि मौसम विशेषज्ञों ने हफ्ते भर आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश की संभावना जताई है। बदले हुए मौसम का पड़ रहा प्रभाव डॉक्टर नीरज मिश्रा ने बताया कि मौसम बदला हुआ है। उमस तेज लगने लगी है और यही कारण है कि इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। सर्दी, खांसी के साथ ही वायरल फीवर और पेट की समस्या बढ़ गई है। हर दिन इससे पीड़ित कई मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। वहीं इसका असर छोटे बच्चों और बुजुर्गों में ज्यादा देखा जा रहा है। बदलते मौसम में सावधानी बरतने की जरूरत है। जिले में 807.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज जिले में 11 अगस्त तक 807.9 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में जिले में 0.4 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। जिले के रायगढ़ तहसील में 878.1 मिली मीटर, पुसौर में 798.3, खरसिया में 711.7, घरघोड़ा में 836.6, तमनार में 567.2, लैलूंगा में 744.3, मुकडेगा में 1018.5, धरमजयगढ़ में 748.6, छाल में 734.2 और कापू में 1041.8 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *