गहिराभेड़ी में नशे व मोबाइल गेमिंग के विरोध में पंचायत:अनूठा फैसला… गांव का बच्चा ऑनलाइन गेम खेलते मिला तो माता-पिता पर लगेगा पांच हजार का जुर्माना

फ्री फायर मत खेलो, पढ़ाई लिखाई में ध्यान दो…। यह मुनादी ग्राम पंचायत गहिराभेड़ी में इन दिनों कोटवार कर रहे हैं। मोबाइल गेमिंग को लेकर बच्चों पर बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए छुरिया ब्लॉक के गहिराभेड़ी पंचायत ने एक अनूठा फैसला लिया है। ग्राम पंचायत में यदि कोई भी बच्चा मोबाइल पर फ्री फायर या पबजी खेलते हुए नजर आया तो उनके पालकों से 5 हजार रुपए का अर्थदंड ग्राम पंचायत वसूलेगी। इस संबंध में सूचना देने वाले को इसके लिए एक हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। बाकायदा कोतवाल ने इसके लिए मुनादी भी कर दी है। मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए पंचायत का अनूठा फैसला सभी ने मिलकर लिया। ग्रामीणों की मानें तो इसके लिए माह में तीन बार मुनादी कराई गई है। हालांकि अब तक इस संबंध में एक भी अर्थदंड नहीं वसूला गया है। इस मुनादी और फैसले का असर गांव के बच्चों पर पड़ता दिखाई दे रहा है। ग्रामीण चाहते हैं कि बच्चे पढ़ाई व खेलकूद में ध्यान दें। मोबाइल से दूर रहें। सरपंच बेदबाई पोर्ते ने बताया कि बच्चों को मोबाइल गेम की बुरी लत से दूर रखने के लिए यह एक छोटा सा प्रयास है। इसमें हमें काफी हद तक सफलता मिल रही है। इसके अलावा शराब को लेकर भी हम कड़ाई करेंगे। माथलडबरी में शराब की अवैध बिक्री करते पकड़े जाने जाने पर 31 हजार का दंड इधर डोंगरगांव से लगे ग्राम पंचायत माथलडबरी में नशा मुक्ति के लिए ग्राम प्रबंधन समिति व ग्रामवासियों ने एक बैठक रखी। बैठक में कड़ा फैसला लेते हुए शराब की अवैध बिक्री करने वाले पर 31 हजार रुपए का अर्थदंड लगाने का निर्णय लिया है। सार्वजनिक स्थल पर यदि कोई शराब पीते पाया गया तो 10 हजार रुपए व बिक्री करने वाले पर 31 हजार रुपए का दंड लगेगा। साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। नशा मुक्त अभियान के तहत सामूहिक शपथ ली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *