पति निकला 2 बच्चों का पिता…दूसरी पत्नी ने लगाई फांसी:कमरे में फंदे से लटकती मिली लाश; जगदलपुर में डेढ़ साल पहले लव मैरिज की थी

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक युवती ने लव मैरिज की थी। लेकिन शादी के डेढ़ साल बाद जब पता चला कि उसका पति पहले से ही शादीशुदा है, उसके 2 बच्चे है तो उसने सुसाइड कर लिया। 10 अगस्त को युवती की लाश किराए के मकान में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। मामला परपा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने युवती को कुंवारा हूं कहकर प्यार में फंसाया था। फिर शादी की थी। जब उसे सच्चाई मालूम पड़ा तो दोनों के बीच रोज झगड़ा होता था। जिसके बाद मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने जान दे दी। ये है पूरा मामला जानकारी के मुताबिक, मृत युवती का नाम खुशबू मौर्य (23) है। ये सुकमा जिले के कुकानार की रहने वाली थी। करीब डेढ़ साल पहले इसकी जॉन कश्यप (30) से किसी माध्यम से मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती हुई। दोस्ती प्यार में बदली और फिर दोनों ने लव मैरिज कर ली। हालांकि, जॉन ने खुशबू को यह नहीं बताया था कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके 2 बच्चे हैं। कुछ दिन पहले ही दूसरी पत्नी के बारे में मिली जानकारी ये पति जॉन के साथ ये बिरिंगपाल में एक किराए के मकान में रह रही थी। कुछ दिन पहले ही खुशबू को किसी माध्यम से इसकी दूसरी शादी के बारे में पता चला था। तब से दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया था। बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले जॉन अपने दोस्तों के साथ घर आया था। वहीं खुशबू ने उसके एक दोस्त को राखी भी बांधी थी। जिसके बाद जॉन अपने दोस्तों के साथ घर से बाहर चला गया। घर लौटा तो लाश देखी वहीं, जब जॉन घर के बाहर था तब उसने खुशबू को बार-बार कॉल किया। लेकिन खुशबू ने कॉल रिसीव नहीं किया। जब जॉन घर आया तो कमरे में फंदे से लटकती हुई पत्नी की लाश मिली। इसके बाद उसने किसी तरह बॉडी नीचे उतारी और डिमरापाल मेडिकल कॉलेज लेकर गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई थी। परिजनों ने लगाया आरोप सुसाइड की जानकारी युवती के मायके वालों को भी मिल गई थी। वे भी मौके पर पहुंच गए थे। परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं है बल्कि हत्या है। उसके पति ने इस बात की जानकारी नहीं दी थी कि वह पहले से शादीशुदा है। बेटी को गुमराह कर प्यार के जाल में फंसाया और शादी की। इसी बात पर दोनों के बीच में झगड़ा होते रहता था। आरोपी को भेजा गया जेल परिजनों का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी से जब लास्ट टाइम बात की थी तब बेटी परेशान थी। उसने बताया था कि पति मारपीट किया है। वहीं परिजनों के आरोपों के बाद पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी को गिरफ्तार किया। परपा थाना प्रभारी मोहम्मद तारीक का कहना है कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। ……………………….. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… पति शिक्षक है बोलकर युवती से शादी कराई: बिलासपुर में मैरिज ब्यूरो वाली महिला ने रची साजिश, 7 लाख वसूले, कार खरीदी, दोनों गिरफ्तार बिलासपुर में मैरिज ब्यूरो चलाने वाली महिला ने अपने ही पति की युवती से शादी करवा दी। महिला ने युवती को पति की प्रोफाइल भेज कर उसे सरकारी टीचर बताया। युवती को रिश्ता पसंद आया और उसने युवक से शादी कर ली। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *