रायपुर जिले के आरंग विकासखंड के ग्राम भिलाई में दो महीने पहले एक खाद गोदाम में छापा पड़ा था। यहां कंपनी के प्लांट से 550 बोरी अवैध यूरिया जब्त की गई थी। यह कार्रवाई कृषि विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने की थी। कलेक्टर के आदेश पर इस यूरिया को सरकारी कब्जे में लेकर नीलाम करने का निर्णय लिया गया। सोमवार को ग्राम पंचायत भिलाई में जब्त यूरिया की नीलामी की गई। लेकिन नीलामी की जानकारी गांव वालों और किसानों को समय पर नहीं दी गई, जिससे नाराजगी फैल गई। सरपंच बोले- नीलामी की सूचना भी देर से मिली ग्राम के सरपंच नीलकंठ निर्मलकर ने कहा कि जब खाद पकड़ी गई थी, तब भी पंचायत को कुछ नहीं बताया गया और अब नीलामी की सूचना भी देर से मिली। वहीं, कई किसानों ने बताया कि उन्हें यूरिया मिलने की खबर फोन से मिली, वो खेत का काम छोड़कर तुरंत पंचायत पहुंचे। कई किसान जानकारी के अभाव में यूरिया नहीं खरीद पाए। अधिकारियों की जांच हो: विधायक इंद्रकुमार साहू अभनपुर के विधायक इंद्रकुमार साहू ने भी इस पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जब किसान एक बोरी यूरिया के लिए परेशान हैं, तब 550 बोरी यूरिया गोदाम में छिपाकर रखी गई थी। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
आरंग में 550 बोरी अवैध यूरिया पकड़ी गई:जब्त यूरिया की नीलामी पर विवाद, किसानों ने जताई नाराजगी, अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

















Leave a Reply